Congress President Election: कांग्रेस (Congress) पार्टी के अगले अध्यक्ष पद के लिए आज वोटिंग हो रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और शशि थरूर (Shashi Tharoor) के बीच मुकाबला है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) के पीसीसी (PCC) सभागार में भी सुबह दस बजे से वोटिंग हो रही है. मध्य प्रदेश की कांग्रेस सियासत में मल्लिकार्जुन खड़गे का बोलबाला नजर आ रहा है. मल्लिकार्जुन खड़गे के पास चार-चार पोलिंग एजेंट हैं, जबकि शशि थरूर के पास एक भी नहीं है.

 

मल्लिकार्जुन खड़गे के पोलिंग एजेंट की जिम्मेदारी मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष अशोक सिंह, महेंद्र सिंह चौहान, जेपी धनोपिया और अजय चौघड़िया के पास है. आपको बता दें कि कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मध्य प्रदेश में 502 वोट डाले जाएंगे. सुबह दस बजे से वोटिंग हो रही है, जो  शाम चार बजे तक चलेगी. इससे पहले कांग्रेस चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष रामचंद्र खुंटिया, सहायक निर्वाचन अधिकारी चक्रवर्ती शर्मा, क्रांति शुक्ला, तरूण त्यागी ने रविवार शाम को ही पीसीसी पहुंचकर मतदान की तैयारियों की व्यवस्थाएं देखी थीं.

 


 

कमल नाथ हैं मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर एक ही पार्टी से आते हैं. इसके बावजूद चुनाव में दोनों के बीच कांग्रेस के बड़े नेताओं ने पक्षपात किया है. इसका आरोप बीते दिन भोपाल आए शशि थरूर लगा चुके हैं. उन्होंने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पर वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के समर्थन में प्रचार करने की बात कही थी. दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के कांग्रेस चीफ कमल नाथ भी मल्लिकार्जुन खड़गे के समर्थन में खुलकर सामने आए हैं. उन्होंने सार्वजनिक तौर पर ही दो सप्ताह पहले मल्लिकार्जुन खड़गे के समर्थन में वोट डालने की बात कही थी. कमल नाथ के इस बयान के बाद से माना जा रहा था कि मध्य प्रदेश के 502 वोटों में से ज्यादातर वोट मल्लिकार्जुन खड़गे को ही मिलेंगे.