Congress President Election: मध्य प्रदेश ये 12 विधायक होंगे दिग्विजय सिंह के प्रस्तावक, जानें नाम
राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह शुक्रवार को कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे. शुक्रवार को नामांकन का आखिरी दिन है.
Congress Election: मध्य प्रदेश कांग्रेस से कुल 12 विधायक दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) के प्रस्तावक बनेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का कल अंतिम दिन है. मध्य प्रदेश कांग्रेस से 12 विधायक नामांकन दाखिल करने के समय दिग्विजय सिंह का समर्थन करेंगे. पार्टी से जुड़े एक नेता ने आज बताया कि अंतिम दिन शुक्रवार को सिंह के नामांकन पर्चा दाखिल करने की उम्मीद है. कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) को छोड़कर सिंह बुधवार देर रात दिल्ली पहुंचे और पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव का गुरुवार को नामांकन पत्र हासिल किया.
मध्य प्रदेश से 12 विधायक दिग्विजय सिंह के बनेंगे प्रस्तावक
मध्य प्रदेश कांग्रेस से विधायक हिना कावरे, जीतू पटवारी, पीसी शर्मा, लखन सिंह यादव, आलोक चतुर्वेदी, आरिफ मसूद, कांतिलाल भूरिया, रामलाल मालवीय, सुरेंद्र सिंह बघेल, विपिन वानखेड़े, कमलेश्वर पटेल और डॉ गोविंद सिंह, दिग्विजय सिंह के नामांकन में दिल्ली पहुंचेंगे. प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ विधायक गोविंद सिंह ने दिल्ली जाने के दौरान पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा कि उन्होंने 12 विधायकों की सूची मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) को भेज दी है.
अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल रहने के सवाल पर क्या बोले?
पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के कार्यालय से नामांकन पत्र लेने के बाद दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘‘नामांकन पत्र लेने आया हूं. उम्मीद है कल भरूंगा.'’ उन्होंने 10 नामांकन फॉर्म लिए. पूछे जाने पर कि क्या पार्टी नेतृत्व की तरफ से कदम उठा रहे हैं? उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने लिए खुद जिम्मेदार हूं.’’ आगे पूछा गया कि क्या अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल रहेंगे? उन्होंने जवाब दिया कि नामांकन पत्र वापस लिए जाने तक प्रतीक्षा करिये. संदेश देने के संकेत पर सिंह ने कहा, ‘‘आप लोग मुझे गंभीरता से क्यों नहीं लेते?’' आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव 17 अक्तूबर को होगा. चुनाव में 9,000 से ज्यादा प्रतिनिधि वोट करेंगे.