Ladli Bahana Yojana: 'लाडली बहना योजना' की कांग्रेस ने निकाली काट? हर महीने महिलाओं को 1500 रुपये देने का वादा
Ladli Bahana Yojana: CM शिवराज की योजना से एक कदम आगे बढ़ते हुए कमलनाथ ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने प्रदेश की महिलाओं से कहा है कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो बहनों को हर महीने 1500 रुपये दिए जाएंगे.
![Ladli Bahana Yojana: 'लाडली बहना योजना' की कांग्रेस ने निकाली काट? हर महीने महिलाओं को 1500 रुपये देने का वादा Congress Promise to give 1500 rupees to women if wins MP Election 2023 Challenges BJP Ladli Behna Yojana ANN Ladli Bahana Yojana: 'लाडली बहना योजना' की कांग्रेस ने निकाली काट? हर महीने महिलाओं को 1500 रुपये देने का वादा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/28/eb100b8320832793810fdd26b85a284d1677603040840584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Congress on MP Election 2023: मध्य प्रदेश में चुनावी साल आते ही वादों और घोषणाओं का पिटारा देखने को मिल रहा है. बीते दिनों मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में लाडली बहना योजना का शुभारंभ किया था. मुख्यमंत्री के द्वारा चलाई जा रही लाडली बहना योजना के अंतर्गत आगामी 5 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इसके चलते मध्य प्रदेश की महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी.
इसको लेकर लगातार मध्य प्रदेश में चर्चाएं जारी थीं और कई राजनीतिक पंडितों ने इसे शिवराज सिंह चौहान का मास्टरस्ट्रोक भी कहा था. मध्य प्रदेश के अंदर लाडली बहना योजना के पहले चरण का शुभारंभ 5 मार्च से होना है. इसके आवेदन 15 मार्च से लिए जाएंगे. नियमावली को विभिन्न माध्यमों से जनता तक पहुंचाया जा रहा है.
सत्र के बाद कमलनाथ ने खेला बड़ा दाव
इसी बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भी विधानसभा सत्र के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए अपना बड़ा दाव खेल दिया है. उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में अगर आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की सरकार बनती है, तो प्रतिमाह 1500 रुपये का भत्ता 18 साल से लेकर 60 साल तक की महिलाओं को प्रदान किया जाएगा. अपने इस वादे को हम अपने वचन पत्र में भी शामिल करेंगे.
चुनाव से पहले जनता को लुभाने में जुटे सभी दल
मध्य प्रदेश के दोनों प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस कुल मिलाकर महिलाओं के 50 प्रतिशत वोटों को लेकर घेराबंदी करती दिखाई दे रहे हैं. क्योंकि आगामी चुनाव में महिला वोटरों का बोर्ड मध्य प्रदेश की सत्ता को किसी भी दिशा में और सकता है, इसीलिए अपने-अपने तरीके से लुभावने प्रयास दोनों दल करने में जुटे हैं.
यह भी पढ़ें: MP Politics: CM शिवराज की चाल ने बिगाड़ा उमा भारती का खेल? इस मुद्दे का निकाल लिया हल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)