इंदौर: डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस के बढ़ते दामों से महंगाई में इजाफा हो रहा है. जिसे देख काँग्रेस ने बढ़ती महंगाई के विरोध में मशाल रैली निकाल प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई के पुतले के दहन का प्रयास किया. पुलिस प्रशासन ने पुतला दहन करने से रोक दिया. पुलिस का कहना है कि कांग्रेस को मशाल रैली की इजाजत तो दी गई थी, लेकिन पुतला दहन की इजाजत नहीं दी गई थी.


कांग्रेस नेताओं ने की सरकार की नीतियों की आलोचना 


इंदौर के पालदा क्षेत्र में कांग्रेस ने महंगाई को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया. जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष राकेश सिलावट के नेतृत्व में हुए इस विरोध प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने मशाल रैली निकाली. इस विरोध-प्रदर्शन में कांग्रेस के कई बड़े नेता भी पहुंचे और महंगाई को लेकर सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की. कांग्रेस नेताओं ने देश में बढ़ती महंगाई के लिए सरकार की नीतियों को जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा कि देश में लगातार महंगाई बढ़ रही है और उससे जनता त्रस्त हो चुकी है.


महंगाई के विरोध में शुक्रवार रात निकाली गई इस मशाल रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. इस मशाल रैली के बाद एक बड़े से महंगाई रूपी पुतले के दहन की तैयारी भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की थी, लेकिन पुतला दहन की परमिशन नहीं होने के चलते पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुतला दहन नहीं करने दिया. पुतला दहन से पहले ही पुलिस ने महंगाई के पुतले को वहां से हटा दिया. 


पुलिस ने पुतला दहन से क्यों रोका


राकेश सिलावट ने आरोप लगाया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बलपूर्वक यहां से हटाया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन सरकार के दबाव में काम कर रहा है. सिलावट ने माना की उन्होंने पुलिस प्रशासन से मशाल रैली और पुतला दहन की परमिशन मांगी थी. उन्हें मशाल रैली की अनुमति तो मिली थी लेकिन पुतला दहन की अनुमति उन्हें नहीं दी गई.


एसीपी दिसेश अग्रवाल ने बताया कि प्रदर्शन के लिए कांग्रेस ने परमिशन लिया था. उन्होंने मशाल रैली निकाली लेकिन पुतला दहन की अनुमति उन्होंने नहीं ली थी, इस वजह से पुतले को वहां से हटा दिया गया. उन्होंने कहा कि पुलिस ने किसी भी तरह का बल प्रयोग नहीं किया. 


यह भी लिखें


Indore News: 'कभी-कभी बीजेपी भी मोहब्बत की बातें कर लिया करे', कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का तंज


MP Politics: शहादत पर मचा है सियासी घमासान, जयवर्धन के बयान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया पलटवार