कांग्रेस का ईडी के खिलाफ प्रदर्शन, बैरिकेड्स पर चढ़े MLA आरिफ मसूद और महेश परमार नीचे गिरे
Congress Protest in Bhopal: भोपाल में कांग्रेस ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) खिलाफ प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल हुए.
Bhopal News Today: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेता और पदाधिकारी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से ढोलक मंजीरे बजाते हुए व्यापम चौराहे पहुंचे, यहां धरना प्रदर्शन किया गया.
यहां से कांग्रेस के नेता और पदाधिकारी ईडी दफ्तर की तरफ आगे बढ़े, लेकिन पुलिस ने उन्हें बैरिकेडिंग लगाकार और वॉटर कैनन का उपयोग कर रोक दिया. इससे कांग्रेस के नेता और पदाधिकारी बैरीकेड्स पर चढ़ गए.
ईडी के खिलाफ का कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन
— Nitinthakur (Abp NEWS) (@Nitinreporter5) August 22, 2024
- व्यापम चौराहे पर पुलिस ने की बैरीकेडिंग व वॉटर कैनन का उपयोग कर कांग्रेसियों को रोका, बैरीकेड्स पर चढ़े कांग्रेसी
- ढोलक मंजीरे बजाते हुए निकले कांग्रेसी
- बैरीकेड से नीचे गिरे कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद, महेश परमार @ABPNews @abplive pic.twitter.com/018tHMIUFv
प्रदेश के दौरान कांग्रेस विधयक आरिफ मसूद, बाबू जंडेल, महेश परमार बैरिकेड्स पर चढ़ गए. इसके बाद पुलिस ने वॉटर कैनन का प्रयोग किया, जिससे कांग्रेस के विधायक आरिफ मसूद, महेश परमार और कार्यकर्ता नीचे गिर गए.
प्रदर्शन में कांग्रेस के दिग्गज रहे मौजूद
धरना प्रदर्शन के लिए कांग्रेस के जरिये व्यापम चौराहे पर मंच बनाया गया था. इस प्रदर्शन में प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया और डॉ. गोविंद सिंह शामिल होने के लिए पहुंचे.
इसके अलावा कांतिलाल भूरिया, पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, विधायक नितेंद्र सिंह राठौड़, महेश परमार, दिनेश गुर्जर, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा सहित अनेक कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
जीतू पटवारी ने लगाए यह आरोप
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि एक प्रधानमंत्री जिसने नारा दिया था न खाऊंगा ना खाने दूंगा. हालत क्या बनी कि 20 फीसदी लोगों के पास देश की 80 फीसदी संपत्ति चली गई.
जीतू पटवारी ने दावा किया कि 10 साल में जो गरीब थे उनकी संख्या डबल हो गई और नरेंद्र मोदी के जो 'हम दो हमार दो थे' उनके पास देश की संपत्ति का 60 फीसदी हिस्सा पहुंच गया.
'सेबी डायरेक्टर की संपत्ति चार गुना बढ़ी'
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, "हिडेनबर्ग की रिपार्ट दो बार सार्वजनिक हुई, जिसमें 20 हजार करोड़ के सेल कंपनियों के माध्यम से अडाणी के शेयर मार्केट में हेरा फेरी हुई." उन्होंने कहा, "रिपोर्ट आने के बाद शेयर बाजार धड़ाम से नीचे गिर गया."
सेबी चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच का नाम लिए बगैर जीतू पटवारी ने तंज कसते हुए कहा कि सेबी जो शेयर बाजार पर नजर रखती है, उसी के डायरेक्टर की संपत्ति 5 साल में चार गुना हो गई है.
क्या है मामला?
अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग ने रिसर्च के जरिये अडानी औद्योगिक समूह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. हिंडनबर्ग ने अपनी ताजा रिपोर्ट में दावा किया है कि मार्केट रेगुलेटर सेबी चीफ माधवी पुरी बुच की उन विदेशी फंडों में हिस्सेदारी है, जिनका अडानी समूह इस्तेमाल करता है.
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद अडानी समूह ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है. इन्हें दुर्भावनापूर्ण, भ्रामक और जानबूझकर तोड़ा मरोड़ा गया बताया है. अडानी समूह ने कहा है कि सेबी प्रमुख या उनके पति धवल बुच के साथ उनका कोई व्यवसायिक रिश्ता नहीं है.
इसके बाद सेबी प्रमुख माधवी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच ने भी संयुक्त बयान जारी कर हिंडनबर्ग के आरोपों को बेबुनियाद और सच से परे बताया है. कांग्रेस इसी मामले को लेकर प्रदर्शन कर रही है.
ये भी पढ़ें: भिंड में किसान को बचाने गए बचाव दल की नाव पलटी, SDRF के दो जवान लापता, 5 घंटे से रेस्क्यू जारी