Congress Protest In Bhopal: मध्य प्रदेश की राजनीति में इन दिनों मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पूरी तरह से एक्शन मोड में है, लगभग हर दिन ही कांग्रेस प्रदर्शन कर सरकार को घेरने का प्रयास कर रही है. अब तक कांग्रेस की मुख्य विंग, अनुसूचित जाति मोर्चा व महिला मोर्चा द्वारा प्रदर्शन किया जा चुका है, जबकि आज कांग्रेस की यूथ विंग सीएम हाउस का घेराव करेगी इसके साथ ही सीएम को साढ़े चार लाख पोस्टकार्ड भी सौंपेगी.
युवा कांग्रेस द्वारा परीक्षाओं में गड़बड़ी, पेपर लीक, नर्सिंग घोटाले सहित युवाओं से जुड़े अन्य मुद्दों को लेकर सीएम हाउस का घेराव किया जाएगा. इस दौरान युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव, यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह यादव और प्रदेश भर के युवा कार्यक्रम शामिल रहेंगे.
सीएम को सौंपेंगे पोस्टकार्ड
यूर्थ कांग्रेस अपने प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पोस्ट कार्ड भी सौंपेगी. यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह के अनुसार यूथ कांग्रेस ने दो महीने पहले युवा कांग्रेस ने 'क्या हुआ तेरा वादा' अभियान की शुरुआत की थी. इस अभियान में करीब साढ़े चार लाख युवाओं ने पोस्टकार्ड लिखकर अपनी समस्याएं व्यक्त की है. इस अभियान का आज समापन है. प्रदेश भर के युवाओं ने पोस्ट कार्ड भेजे हैं, इन पोस्टकार्डों की संख्या करीब साढ़े लाख है. यह पोस्टकार्ड मुख्यमंत्री को देने के लिए जाएंगे.
विधानसभा सत्र में नौकरियों पर चर्चा नहीं
प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह के अनुसार इस बार विधानसभा सत्र में 2018 और 2023 के चुनावों में बीजेपी ने नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन इस बार विधानसभा सत्र में इन नौकरियों को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई. 80 हजार पदों के लिए 80 लाख युवाओं ने फार्म भरे थे, आज तक कॉन्स्टेबल की नौकरी नहीं मिल पाई.उनका कहना है कि घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं, आमजन, किसान, युवा सभी परेशान हैं.
यूथ कांग्रेस की मुख्य मांगे
- युवाओं को ढाई लाख नौकरी कब मिलेंगी? सरकार ने चुनावों में युवाओं को नौकरी देने की बात कही थी.
- 1.3 करोड़ आवास बहनों को कब मिलेंगे? सरकार ने मध्य प्रदेश की हितग्राही बहनों को आवास देने का वादा किया था.
- सरकारी नौकरी की परीक्षा फार्म फीस कब माफ हागी?
- नर्सिंग घोटाले के आरोपियों की गिरफ्तारी कब होगी?
- देश के अन्नदाता किसानों को एमएसपी कब मिलेगी?
इसे भी पढ़ें: दो बच्चों की मां निकली लुटेरी दुल्हन, वैलेंटाइन डे पर रचाई थी शादी और चार दिन बाद हो गई फरार