MP News in Hindi: मध्य प्रदेश में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और अपने अन्य नेताओं पर हुई एफआईआर को लेकर कांग्रेस रविवार को सड़क पर उतरी. इंदौर शहर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर 50 फीसदी कमीशन का आरोप लगाया. बीजेपी की कार्रवाई के खिलाफ पहले पैदल मार्च निकाला. फिर राजवाड़ा पर प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने नगर निगम की गाड़ियों पर विरोध स्वरूप पोस्टर भी चस्पा किए.
कांग्रेसियों ने फिर शिवराज सरकार पर लगाए आरोप
यशवंत रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में इस मामले को लेकर बैठक हुई.इस बैठक में तय किया गया कि पार्टी प्रदेश सरकार के खिलाफ पुरजोर तरीके से विरोध दर्ज कराएगी. इसके बाद सभी नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और पैदल मार्च करते हुए राजवाड़ा पहुंचे. राजवाड़ा पर कांग्रेसियों ने जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदेश की बीजेपी सरकार पर कमीशनखोरी के आरोप लगाते हुए कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की. इसके अलावा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नगर निगम की गाड़ियों पर विरोध स्वरूप पोस्टर भी चस्पा किए.राजवाड़ा पर प्रदर्शन को लेकर विधायक जीतू पटवारी ने एक बार फिर प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए.
क्या है पूरा मामला
विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित लघु और मध्यम श्रेणी संविदाकार संघ के ज्ञानेंद्र अवस्थी के पत्र को प्रकाशित किया गया था. इस पत्र के मामले में प्रकाशित खबर पर प्रियंका गांधी ने बीजेपी का घेराव किया था.प्रियंका के ट्वीट के बाद बीजेपी ने मामले की जांच विषयक व कांग्रेस नेताओं द्वारा भ्रामक तथ्य वायरल किए जाने पर उनके विरूद्ध कार्रवाई किए जाने मांग की. इस मामले में इंदौर के संयोगिता गंज थाने में बीजेपी के कार्यकर्ता एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे थे.उनका आरोप था कि कांग्रेस के नेताओं द्वारा किए गए ट्वीट पर कुछ समाचार पत्रों की कटिंग में 50 प्रतिशत कमीशन की मांग संबंधित एक पोस्ट देखी. इसमें लिखा था कि मध्य प्रदेश में ठेकेदार के संघ ने होईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर शिकायत की है कि प्रदेश में 50 प्रतिशत कमीशन देने का ही भुगतान मिलता है.
बीजेपी क्या आरोप लगा रही है
बीजेपी का कहना है कि उक्त पत्र कांग्रेस द्वारा जानबूझ कर फर्जी रूप से भ्रामक आरोपों के साथ तैयार करवाकर योजनाबद्ध तरीके से विभिन्न सोशल मीडिया साइड पर वायरल किया जा रहा है. मध्य प्रदेश शासन और भारतीय जनता पार्टी की छवि धुमिल की जा सके. इसी को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओ ने प्रियंका गांधी, अरुण यादव, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी.इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ज्ञानेंद्र अवस्थी पर प्रकरण दर्ज किया है.इसके साथ ही जिन सोशल मीडिया प्लेटफार्म से यह पत्र वायरल किया गया है, उसका भी उल्लेख एफआईआर में है.
ये भी पढें