MP News: इंदौर में कांग्रेस ने शिवराज सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, जीतू पटवारी ने बीजेपी को बताया किसान विरोधी
MP: कांग्रेस ने इंदौर में दो बड़े प्रदर्शन किए. पहला प्रदर्शन महिला कांग्रेस ने पुलिस कमिश्नर ऑफिस पर किया. वहीं दूसरा प्रदर्शन इकॉनामिक कॉरिडोर के लिए अधिग्रहण की जाने वाली भूमि के विरोध में हुआ.
Indore News: कांग्रेस (Congress) इंदौर (Indore) में आज दो बड़े प्रदर्शन करते नजर आई. महिला कांग्रेस द्वारा एक प्रदर्शन शहर में नाइट कल्चर के दौरान बढ़ रहे अपराध और नशाखोरी को लेकर किया गया, तो दूसरा प्रदर्शन इकॉनामिक कॉरिडोर के लिए अधिग्रहण की जाने वाली भूमि के विरोध में हुआ. दोनों ही प्रदर्शनों में बड़ी संख्या में कांग्रेसी दिखाई दिए. पहला प्रदर्शन महिला कांग्रेस द्वारा पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर किया गया. इसमें प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल और शहर अध्यक्ष साक्षी शुक्ला के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाएं कमिश्नर कार्यालय पर पहुंची और नाइट कल्चर के दौरान शहर में बढ़ रहे हैं अपराध और नशाखोरी पर लगाम लगाने की मांग की.
पहले कमिश्नर से निचले स्तर के अधिकारी ज्ञापन लेना चाह रहे थे, लेकिन महिलाएं अड़ गईं और पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर को ही ज्ञापन देने की जिद करने लगीं. दूसरा प्रदर्शन नावदा से ट्रैक्टर रैली के रूप में शुरू हुआ जो एकेवीएन कार्यालय पहुंचा. यहां इकनॉमिक कॉरिडोर के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर किसान नाराज हैं. वहीं सोयाबीन की फसलों के नुकसान का मुआवजा भी कांग्रेसी मांग रहे हैं. युवक कांग्रेस द्वारा आयोजित इस प्रदर्शन में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी (Srinivas BV), प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया और विधायक जीतू पटवारी (Jitu Patwari) भी शामिल हुए. वहीं कमिश्नर कार्यालय पर किए जा रहे प्रदर्शन में महिलाओं ने रास्ता जाम करने का प्रयास किया.
जीतू पटवारी ने बीजेपी को बताया किसान विरोधी
कांग्रेस नेत्रियां सड़क पर बैठ गईं और शिवराज सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हटाने के लिए पुलिस ने हल्का बल भी प्रयोग किया. वहीं बड़ी संख्या में महिलाएं भारतीय जनता पार्टी सरकार विरोधी नारे लगा रही थीं. इस प्रदर्शन में इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत चड्ढा और वरिष्ठ कांग्रेस नेता शामिल हुए. उधर दूसरी तरफ किसानों की आवाज उठाते हुए मध्य प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी ने आवाज बुलंद कर दी है. उन्होंने इंदौर के नावदा पंथ से आज सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में कांग्रेस के बड़े नेता भी शामिल हुए. किसानों की आवाज उठाते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि आज किसानों के हितों को भारतीय जनता पार्टी पैरों तले रौंद रही है. वहीं शिवराज सरकार पर हमले करते हुए जीतू पटवारी ने भारतीय जनता पार्टी सरकार को किसान विरोधी बताया.