MP News: मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल द्वारा रेत के डंपरों को चेक किए जाने पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने तंज कसते हुए कहा कि मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल भी अपना हिस्सा तलाश रहे हैं. बता दें एक दिन पहले मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने हाईवे पर रेत के डंपरों को चेक किया था और उन्हें थाने पहुंचाया था. इधर खनिज निरीक्षक ने डंपरों का सत्यापन किया और पाया कि रेत के डंपर ओवरलोड नहीं थे.
बता दें, रायसेन जिले की उदयपुरा विधानसभा सीट से विधायक नरेन्द्र शिवाजी पटेल प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री हैं. वह बीती रात भोपाल आ रहे थे, इस दौरान उन्होंने नेशनल हाईवे पर रेत के डंपरों को रोका और पुलिस को भी मौके पर बुलाया. उन्होंने एक्स पर इस कार्यवाही की जानकारी को साझा करते हुए बताया कि मेरी विधानसभा में सड़कों को खराब करने के लिए जिम्मेदार ओवरलोड डंपरों को पकड़ कर प्रशासन के सुपुर्द किया है. रेत ठेकेदार द्वारा जारी टीपी में ओवरलोडिंग का स्पष्ट उल्लेख है. परिवहनकर्ता के साथ-साथ रेत ठेकेदार पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं.
व्यवस्था पर उठे सवाल
इधर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल द्वारा की गई इस कार्यवाही ने अनेक तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पास सामान्य प्रशासन, गृह, जेल, ओद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन, जनसंपर्क, नर्मदा घाटी विकास, विमानन, खनिज साधन, लोक सेवा प्रबंधन, प्रवासी भारतीय एवं ऐसे समस्त विभाग जो किसी भी अन्य मंत्री को न सौंपे गए हों शामिल हैं, जबकि राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल के पास लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हैं.
ऐसे में राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल द्वारा की गई इस कार्यवाही ने अनेक तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं कि सीएम अपने विभागों को संजीदा तरीके से ध्यान नहीं दे पा रहे.
अपना हिस्सा तलाश रहे- मंत्री
इधर मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल द्वारा की गई रेत के डंपरों की जांच को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने तंज कसते हुए कहा कि मंत्री को ऐसी कार्यवाही क्यों करनी पड़ रही है. क्या ओवरलोड डंपर में मंत्री भी अपना हिस्सा तलाश रहे हैं. इसीलिए मैं कहता हूं कि ये माफियाओं की सरकार है.
ओवरलोड नहीं थे डंपर- खनिज निरीक्षक
इधर रायसेन जिले के खनिज विभाग के अनुसार मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल द्वारा पकड़े गए रेत के डंपर ओवरलोड नहीं थे. रायसेन खनिज विभाग के खनिज निरीक्षक द्वारा थाना प्रभारी को दिए पत्र में बताया कि आपके द्वारा 16 नवंबर की रात्रि में थाना परिसर में खड़े किए गए रेत से भरे उक्त डंपरों का भौतिक सत्यापन मेरे द्वारा किया गया.
डंपर क्रमांक एमपी 04 एचई 4478 में 18 घन की ईटीपी एवं डंपर क्रमांक एमपी 40 जेडडी 6839 में 24 घन मीटर की ईटीपी जारी होना पाया गया है.
जिसका सत्यापन माइनिंग एमपी गर्वमेंट इन सेंड पोर्टल साईड से किया गया, जो सही है. जारी ईटीपी के अनुूसार ही वाहनों में खनिज भरा पाया गया, जो सही है. उपरोक्त वाहनों पर मप्र खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत कार्यवाही शेष नहीं है.
यह भी पढ़ें: इंदौर में युवाओं को नौकरी का मौका, 20 नवंबर को लगेगा रोजगार मेला, इतने पदों पर होगी भर्ती