MP Cabinet Expansion: कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए वरिष्ठ विधायक रामनिवास रावत को मंत्री बनने पर कांग्रेस ने तीखा हमला बोला है. कांग्रेस का कहना है कि उपचुनाव होने तक ही रामनिवास रावत मंत्री और विधायक रहेंगे. इसके बाद उनके कुर्सी कांग्रेस के अच्छे सिपहसालार के पास पहुंच जाएगी.
डॉ. मोहन यादव सरकार में विजयपुर के विधायक रामनिवास रावत को मंत्री बना दिया गया है. लोकसभा चुनाव के ठीक पहले रामनिवास रावत ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी. इसी का उन्हें इनाम मिला है. मध्य प्रदेश में सभी लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज कराया. उस दौरान विधायक निर्मला सप्रे ने भी कांग्रेस छोड़ दी थी.
रामनिवास रावत पर भड़के कांग्रेस नेता
अब रामनिवास रावत को मंत्री बनाने पर कांग्रेस नेता भड़के हुए हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश नायक के मुताबिक पंजाब जैसी घटना मध्य प्रदेश में भी दोहराई जाएगी. उपचुनाव तक ही रामनिवास रावत मंत्री रहने वाले हैं. उनका दावा है कि विजयपुर के उपचुनाव में कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी को हराकर रामनिवास रावत से विधायक और मंत्री की कुर्सी छीन लेगी.
'40 साल से बीजेपी की सेवा कर रहे नेताओं को क्या मिला?'
कांग्रेस के प्रवक्ता मुकेश नायक का कहना है कि बीजेपी का हर कार्यकर्ता और नेता यह चाहता था कि विजयपुर से वह भी एक दिन विधायक बने और मंत्री की कुर्सी तक पहुंचे मगर अब कांग्रेस के विधायक बीजेपी में शामिल होकर मंत्री बन गए हैं. ऐसे में 40 साल से बीजेपी के लिए लड़ाई लड़ रहे नेताओं का राजनीतिक भविष्य अंधकार में चले गया है. रामनिवास रावत को मंत्री बनाकर डॉक्टर मोहन यादव सरकार ने भारतीय जनता पार्टी के हजारों लाखों कार्यकर्ताओं के सपने चकनाचूर कर दिए हैं.
'कांग्रेस को बीजेपी की चिंता करने की जरूरत नहीं'- बीजेपी
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी विश्व का सबसे बड़ा संगठन है. कांग्रेस को इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है. भारतीय जनता पार्टी अपने हर कार्यकर्ता और नेता का पूरा ध्यान रखती है. राजनीतिक भविष्य किसका अंधकार में जा रहा है यह पूरा प्रदेश ही नहीं बल्कि देश देख रहा है.
यह भी पढ़ें: MP Cabinet Expansion: रामनिवास रावत को क्यों बनाना पड़ा मोहन यादव सरकार में मंत्री? जानिए वजह