MP Politics: तो सुरेश पचौरी के BJP जॉइन करने की यह है वजह? पूर्व केंद्रीय मंत्री पर कांग्रेस ने दी प्रतिक्रिया
Suresh Pachauri News: सुरेश पचौरी के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें पिछले कुछ दिनों से जोर पकड़ रही थीं. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के गुजरने के बाद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पचौरी बीजेपी में आ गए.
Suresh Pachauri Joins BJP: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी के बीजेपी में जाने की खबर के बाद कांग्रेस में उथल-पुथल मच गई है. कांग्रेस नेता इसे बीजेपी ज्वाइन करने का एक दौर चलने का चलन बता रहे हैं. हालांकि सुरेश पचौरी और अन्य कांग्रेसी नेताओं के बीजेपी में शामिल होने की अलग-अलग वजह भी सामने आ रही है.
शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने सभी अटकलों को विराम देते हुए बीजेपी ज्वाइन कर ली. उनके साथ-साथ पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजू खेड़ी पूर्व विधायक विशाल पटेल संजय शुक्ला ने भी बीजेपी जॉइन करते हुए सभी को चौंका दिया. बीजेपी में शामिल होने वाले पूर्व विधायकों ने कुछ महीना पहले ही कांग्रेस के टिकट से विधानसभा का चुनाव लड़ा था. चुनाव में हार के बाद इन नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया.
'हो सकती है व्यक्तिगत वजह'- कांग्रेस प्रवक्ता
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पचौरी के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें पिछले कुछ दिनों से जोर पकड़ रही थीं. इसी बीच राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मध्य प्रदेश से गुजरने का कार्यक्रम सामने आया. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के गुजरने के बाद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पचौरी बीजेपी में शामिल हो गए.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता के के मिश्रा के मुताबिक इन दिनों भाजपा ज्वाइन करने का एक दौर चल रहा है. इसी दौर के चलते सुरेश पचौरी और अन्य नेताओं ने बीजेपी ज्वाइन कर ली. उन्होंने कहा कि बीजेपी में शामिल होने की उनकी अपनी व्यक्तिगत वजह हो सकती है जो वे खुद ही बता सकते हैं.
लंबे समय से नाराज चल रहे थे पचौरी
विधानसभा चुनाव में सुरेश पचौरी ने अपनी ओर से कई समर्थकों के टिकट मांगे थे. भोपाल को छोड़कर शेष कई जिलों से उनके समर्थकों के टिकट नहीं हुए. इसके बाद सुरेश पचौरी नाराज हो गए थे और प्रदेश में होने वाले कांग्रेस के बड़े राजनीतिक कार्यक्रमों में उन्होंने हिस्सा लेना बंद कर दिया था. पार्टी सूत्रों की माने तो सुरेश पचौरी खुद भी लोकसभा टिकट के दावेदार थे मगर पार्टी किसी और को भोपाल से चुनाव मैदान में उतरना चाहती थी. यह भी उनकी पार्टी से नाराजगी की बड़ी वजह मानी जा रही है. इसके अलावा राज्यसभा में भी सुरेश पचौरी को टिकट मिलने की उम्मीद थी. पूर्व में भी सुरेश पचौरी राज्यसभा सांसद रह चुके हैं.
बीजेपी पीएम और सीएम को दे रही है श्रेय
इस पूरे मुद्दे पर बीजेपी का अपना अलग तर्क है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा का कहना है कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की जनहित कार्य नीतियों से प्रभावित होकर कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी ज्वाइन की है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मौजूदगी में सुरेश पचौरी ने बीजेपी ज्वाइन की है. कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में शामिल होने के बाद भाजपा आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के जीत का अंतर और अधिक होने का दावा कर रही है.
यह भी पढ़ें: MP News: 'जीतू पटवारी ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का रिकॉर्ड तोड़ा...' कांग्रेस में टूट पर बीजेपी का तंज