MP Politics: नारी सम्मान योजना से बीजेपी की लाडली लक्ष्मी योजना को जवाब देगी कांग्रेस, इस दिन से चलाएगी अभियान
MP News: कांग्रेस की नारी सम्मान योजना के आवेदन नौ मई से भरे जाएंगे. इसकी शुरुआत पीसीसी चीफ कमलनाथ के छिंदवाड़ा से होगी. वो वहां महिला सम्मेलन में आवेदन पत्र भरवाने की प्रक्रिया शुरूआत करेंगे.
MP Election 2023: चुनावी साल में मध्य प्रदेश की दोनों ही प्रमुख पार्टियां सत्ता पाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. इस चुनावी जंग में जहां बीजेपी (BJP) डाल-डाल तो वहीं कांग्रेस पात-पात की कहावत को चरितार्थ करती नजर आ रही है.चुनावी साल में सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी ने लाडली बहन योजना (Ladli Behna Yojana) का मास्टर स्ट्रोक लगाया है, वहीं कांग्रेस (Cingress) इसका जवाब नारी सम्मान योजना (Nari Samman Yojana) से देने जा रही है.
कांग्रेस ऐसे देगी बीजेपी का जवाब
बता दें चुनावी साल में मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने लाडली लक्ष्मी योजना के माध्यम से कांग्रेस को चुनावी जंग में परास्त करने का प्लान बनाया है.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन के मौके पर यानि पांच मार्च को लाडली लक्ष्मी बहना योजना की शुरुआत की गई थी. इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को एक हजार रुपए प्रति महीने मिलेंगे.इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन पत्र जमा हो रहे हैं.जून से महिलाओं के खाते में एक हजार रुपए प्रति महीने आने लगेगा.
भारतीय जनता पार्टी के इस मास्टर स्ट्रोक का जवाब देने के लिए मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भी प्लान बनाया है.मप्र के पूर्व सीएम व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने घोषणा की है कि यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आती है तो महिलाओं को नारी सम्मान योजना के तहत डेढ़ हजार रुपए प्रति महीने और पांच सौ रुपए में गैस सिलेंडर दिए जाएंगे.
कांग्रेसी नौ मई से भरवाएंगे आवेदन
कमलनाथ की घोषणा के बाद नौ मई से नारी सम्मान योजना के तहत कांग्रेसियों द्वारा आवेदन भरे जाएंगे.आवेदन भरने की शुरुआत नौ मई से होगी. आवेदन भरने का शुभारंभ पीसीसी चीफ कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा से होगा.कमलनाथ छिंदवाड़ा में आयोजित महिला सम्मेलन में आवेदन पत्र भरवाने की प्रक्रिया का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद पूरे प्रदेश में आवेदन भरे जाएंगे.
एमपी की पांच करोड़ महिलाएं
बता दें कि मध्य प्रदेश में कुल पांच करोड़ 39 लाख 87 हजार 876 मतदाताओं में दो करोड़ 60 लाख 23 हजार 733 महिला मतदाता हैं.बीजेपी सरकार की लाडली लक्ष्मी बहना योजना के 23 से 60 साल की महिलाओं को लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ दिया जाना है.
ये भी पढ़ें