MP Assembly By Election Results 2024: छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आ गये हैं. 6 महीने में दूसरी बार पाला बदलकर चुनाव लड़ने वाले कमलेश प्रताप शाह (Kamlesh Pratap Shah) ने जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के टिकट पर अमरवाड़ा में जीत का परचम लहराया. अमरवाड़ा के चुनावी मैदान में बीजेपी, कांग्रेस और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी भी थी. 


कांग्रेस का कहना है कि अमरवाड़ा उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबले की वजह से हार मिली. प्रदेश प्रवक्ता मुकेश नायक ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ को भी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की वजह से शिकस्त मिली थी. अमरवाड़ा उपचुनाव में कमलेश प्रताप शाह को 83,105 वोट मिले. कांग्रेस प्रत्याशी धीरेन शाह ने 80,078 मत प्राप्त किये. दोनों प्रत्याशियों के बीच गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने भी ताकत दिखायी. देवी राम भलावी को 28,723 वोट मिले.


अमरवाड़ा उपचुनाव के नतीजों पर क्या बोली कांग्रेस?


नतीजों के बाद कांग्रेस हार का ठीकरा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी पर फोड़ रही है. प्रदेश प्रवक्ता मुकेश नायक ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भी 80 हजार से ज्यादा वोट गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का प्रत्याशी ले गया था. भविष्य में पराजय से बचने के लिए पार्टी मंथन करेगी. अमरवाड़ा में मिली जीत पर बीजेपी ने खुशी जाहिर की है. मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल जीत के अंतर का सवाल टाल गये.


कम वोटों के अंतर से जीत का सवाल टाल गयी BJP


जवाब में उन्होंने कहा कि फिलहाल जीत की खुशी दिखाई दे रही है. उन्होंने आगे कहा कि भविष्य में मंथन किया जाएगा कि कम वोटों से क्यों जीत हो पाई? उन्होंने अमरवाड़ा में जीत का श्रेय बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिया. आशीष अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में जीत का कारवां आगे बढ़ रहा है. जीत के अंतर कम होने पर पार्टी मंथन करेगी. बता दें कि अमरवाड़ा उपचुनाव बीजेपी और कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया था. 


सिख बटालियन की तर्ज पर अब MP में भी बनेगी आदिवासी बटालियन, खंडवा में बोले मंत्री विजय शाह