MP News: मध्य प्रदेश की विधानसभा के घेराव आंदोलन को सफल बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस सेवादल की बैठक सोमवार को राजधानी भोपाल में बुलाई गई, जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित सेवादल के पदाधिकारी ने हिस्सा लिया. बैठक में सरकार के खिलाफ मोर्चा बुलंद करने और पूरे प्रदेश में आंदोलन की रणनीति तैयार की गई.


मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश नायक ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर मध्य प्रदेश कांग्रेस सेवा दल की प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में प्रदेश भर के आए कार्यकर्ताओं नेताओं ने हिस्सा लिया. 


कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सेवादल की बैठक में सरकार के खिलाफ किए जाने वाले आंदोलन को लेकर रणनीति तैयार की गई. कांग्रेस सेवादल के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता विधानसभा घेराव आंदोलन में भी हिस्सा लेने वाले हैं. सेवादल कांग्रेस का काफी पुराना संगठन है और इस संगठन के कार्यकर्ता व नेता अनुशासित होकर आंदोलन में शामिल होते हैं.


कांग्रेस की असली पहचान सेवादल - प्रदेश अध्यक्ष


कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के असली पहचानी सेवादल है. सेवादल ने आम लोगों के बीच कांग्रेस की छवि को और भी बेहतर बनाने का प्रयास किया है. सेवादल के कार्यकर्ता और नेता हमेशा से लोगों की सेवा में लगे रहते हैं. उन्होंने अभी कहा कि अब सेवादल को भी सरकार की वादा खिलाफी के खिलाफ सड़क पर उतरना पड़ेगा.


गौरतलब है कि कांग्रेस लगातार मध्य प्रदेश में बीजेपी को घेरने में लगी है. इस कड़ी में कांग्रेस कई मुद्दों पर बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस की कोशिश आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सत्ता वापस लेनें की है. यही वजह है कि पिछले विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस जीतू पटवारी का चेहरा आगे किया और उन्हें प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंप दी. 


ये भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हमले को लेकर सिरोही में संतों का विरोध, 'सरकार दे इजाजत तो करेंगे आक्रमण'