MP Elections 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में चुनावी साल में बैरोजगार युवाओं, सरकारी कर्मचारियों के धरने आंदोलन का सिलसिला जारी है. एक दिन पहले ही प्रदेश की शिवराज सरकार ने संविदा कर्मचारियों को सौगात दी. वहीं अब 2018 की शिक्षक चयन प्रक्रिया में चयनित हुए अभ्यर्थियों ने अपनी आवाज बुलंद कर दी है. बीते 17 महीनों से राजधानी भोपाल यह अभ्यर्थी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma), दीपक जोशी और राज्यमणी पटेल ने धरना स्थल पर पहुंचकर अभ्यर्थियों को अपना समर्थन दिया है. 


कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आते ही तीन महीने के अंदर नियुक्तियां दी जाएंगी. धरना प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने बताया कि हम बीते पांच साल से दर-दर भटक रहे हैं. 2018 में लगभग 25 हजार अभ्यर्थियों का चयन शिक्षक प्रक्रिया में हुआ था, लेकिन नियुक्ति नहीं मिल सकी है. हम बीते 17 महीने से ही भोपाल में धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान) का ध्यान आकर्षित कराने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन लगातार हमारी अनदेखी की जा रही है. 


'पहले 2018 के भरे जाएं पद'
धरना प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने बताया कि 2018 में रोस्टर में जो पद जारी किए गए थे काउंसलिंग के लिए उन पर अब भी भर्ती पूर्ण नहीं हुई है, जबकि विभाग का कहना है कि सभी पद भरे गए. विभाग से जब बात करते हैं, तो कहते हैं कि यह पद हमने सरकार को दे दिए हैं. सरकार चाहे तो यह पद भरे जा सकते हैं. हमने पद देकर ही भरे थे. मैरिट होल्डर हैं. इसके बावजूद सड़को पर भटक रहे हैं. तृतीय रोस्टर जारी किया जाएगा. शिक्षक भर्ती 2018 पूर्ण की जाए. पहले 2018 की भर्ती पूर्ण की जाए इसके बाद 2023 की भर्ती भरी जाए. 


बीजेपी कार्यालय का किया घेराव
इधर बीते 8 मई से 2020 के चयनित अभ्यर्थी भी पोस्टिंग के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. भोपाल के डीपीआई के बाहर आठ मई से प्रदर्शन कर रहे चयनित अभ्यर्थियों ने एक दिन पहले बीजेपी कार्यालय का घेराव किया है. अभ्यर्थियों की मांग है कि पहले शिक्षक भर्ती 2018 को पूर्ण किया जाए. इसके बाद ही 2023 पर ध्यान दिया जाएगा. विभाग के पास सभी अभ्यर्थियों का डाटा पहले से ही उपलब्ध है. अत:  वो चयन सूची प्रकाशित करते हुए शेष अभ्यर्थियों को अवसर प्रदान करें.


MP News: संविदाकर्मियों के वेतन में होगा 7200 रुपये का फायदा, सीएम शिवराज का एलान- मिलेगी 10 लाख तक की ग्रेच्यूटी भी