MP News: आदिवासियों के आंदोलन के समर्थन में आई कांग्रेस, विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा- 'विधानसभा में उठाऊंगा मामला'
JAYS Protest News: मध्य प्रदेश में आदिवासी संगठन जयस द्वारा हो रहे प्रदर्शन का कांग्रेस ने भी समर्थन किया है. कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि यह मामला विधानसभा में उठाया जाएगा.
JAYAS Protest in MP: मध्य प्रदेश में आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार और बमौरी विधानसभा क्षेत्र में पिछलों दिनों सामने आई हृदय विदारक घटनाओं के विरोध में जयस आदिवासी संगठन प्रदेश भर में लामबंद हो गया है. आदिवासी समुदाय के विरोध को कांग्रेस ने समर्थन दिया है. जयस के आव्हान पर रविवार को गोपालपुरा स्थित दशहरा मैदान पर एक विशाल आंदोलन व सभा का आयोजन किया गया. लगातार हो रही बारिश के बीच भी आंदोलनकारियों ने जयस व कांग्रेस नेताओं को घंटों तक लोगों ने सुना अंत में निर्णय लिया गया कि प्रदेश भर में आदिवासी इन घटनाओं के विरोध में आंदोलन करेगा और बीजेपी सरकार के खिलाफ लामबंद होगा.
मध्य प्रदेश के गुना जिले में जयस आदिवासी संगठन और सर्व आदिवासी समाज द्वारा आयोजित महा आंदोलन में मनावर विधायक हीरालाल अलावा और राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह सहित प्रदेशभर के दिग्गज आदिवासी नेताओं ने लोगों को संबोधित किया. जयवर्धन सिंह ने मध्य प्रदेश सरकार के कुशासन में जमीनों के लिए आदिवासी सहरिया समुदाय की हत्या को लेकर चिंता जताई और और सरकार को चेतावनी दी कि यह मामला विधानसभा में उठाया जाएगा. उन्होंने क्षेत्र में इस तरह की वारदात सामने आने पर चिंता जताई और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घेरते हुए कहा कि मामू के राज में आदिवासियों को पूरा सम्मान नहीं दिया जा रहा है. उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है और प्रताडित किया जा रहा है.
Indore में अब डिजिटल तरीके से की जाएगी पौधों की देखरेख, ऐप के माध्यम से होगी पेड़ों की सुरक्षा
इस मामले को विधायक हीरालाल और जयवर्धन सिंह ने विधानसभा में उठाने की बात कही है. बमौरी के धनोरिया गांव में जमीनी विवाद के दौरान राम प्यारी बाई सहरिया को न्याय दिलाने के लिए हुए इस आंदोलन में नेताओं को सुनने के लिए हजारों लोग जमीन पर बैठे नजर आए. आंदोलन की खासियत यह थी कि यहां कोई कुर्सी कोई फर्श नहीं बिछाया गया था. आंदोलनकारी सीधे एक-दूसरे से रूबरू थे. आंदोलन में आदिवासी व जनजातीय समुदाय से कई युवा अपने पारम्परिक वेश-भूषा और आदिवासी समुदाय का अभिन्न अंग कहे जाने वाले तीर-कमान भी लेकर पहुंचे.