(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Politics: बड़वानी में झोपड़ी में लग रहा है स्कूल, यह कहकर कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना
Congress vs BJP: बड़वानी जिले में स्कूलों की स्थिति दयनीय हैं.रामगढ़ की पहाड़ियों के बीच दस साल से झोपड़ी में एक सरकारी स्कूल चल रहा है.यहां शिक्षक 5 किलोमीटर दूर पैदल चलकर बच्चों को पढ़ाने जाते हैं.
MP Politics: मध्य प्रदेश के बड़वानी (Barwani) जिले की रामगढ़ की पहाड़ियों के बीच झोपड़ी में चल रहे सरकारी स्कूल को लेकर कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouna) पर निशाना साधा है.कांग्रेस नेता केके मिश्रा (Congress Leader KK Mishra) ने ट्वीट कर लिखा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान जी,सब्जबाग तो पीएम और सीएम राइज स्कूल के दिखा रहे हैं?आदिवासी बाहुल्य बड़वानी जिले का यह स्कूल खप्परों में चल रहा है सीएम साहब!क्यों बिना वजह झूठी डींगे हांकते हैं.अब तो बंद की कीजिए झूठ-फरेब परोसने की दुकान?
किस हाल में है प्राथमिक शाला
बता दें कि बड़वानी जिले में स्कूलों की स्थिति बहुत दयनीय हालात में हैं.रामगढ़ की पहाड़ियों के बीच दस साल से झोपड़ी में एक सरकारी स्कूल चल रहा है.यहां शिक्षक पांच किलोमीटर दूर पैदल चलकर बच्चों को पढ़ाने जाते हैं.बता दें बड़वानी के पानसेमल क्षेत्र में रामगढ़ की पहाडिय़ों के बीच यह प्राथमिक संचालित हो रहा है.ग्राम पंचायत पन्नाली के तहत आने वाले वन खामघाट गांव स्थित यह झोपड़ीनुमा स्कूल चारों तरफ पहाड़ी से घिरा है.इस स्कूल में 30 बच्चे अध्ययनरत हैं, जबकि स्कूल के पास ही एक नाला बहता है.
CM @ChouhanShivraj जी,सब्जबाग तो PM और CM राइज स्कूल के दिखा रहे हैं?
— KK Mishra (@KKMishraINC) February 3, 2023
आदिवासी बाहुल्य बड़वानी जिले का यह स्कूल खप्परों में चल रहा है CM साहब!
क्यों बिना वजह झूठी डींगे हांकते हैं! अब तो बंद कीजिए झूठ-फरेब परोसने की दुकानें?? @OfficeOfKNath pic.twitter.com/BLfBKoxb1x
बता दें मध्य प्रदेश का यह स्कूल मप्र शासन के उन तमाम दावों को झूठा साबित करता नजर आ रहा है.जबकि इस स्कूल के लिए ग्रामीणों ने कई बार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व अफसरों को भी अवगत कराया,लेकिन किसी ने भी ध्यान नहीं दिया.जबकि मप्र सरकार मप्र में लगातार स्कूलों की स्थिति को सुधारने के तमाम दावे कर रही है.बता दें कि राजधानी भोपाल में भी राजभवन के पीछे एक सरकारी स्कूल संचालित हो रहा है.यह स्कूल भी मांगलिक भवन में लगता है.इसी भवन में तेरहवीं, शादी समारोह के अनेक कार्यक्रम आयेाजित होते हैं.
ग्रामीण जमीन को देने को तैयार
हालात यह है कि स्कूल को व्यवस्थित बनाने के लिए ग्रामीण अपनी जमीन भी दान देने के लिए तैयार हैं. इसके बाद भी बावजूद ध्यान नहीं दिया जा रहा है.स्कूल के जनशिक्षक शांतिलाल गवले के अनुसार कई बार प्रस्ताव बीआरसी को दिए गए,लेकिन स्थिति जस की तस है.जबकि प्रभारी डीपीसी सौरभ राठौर के मुताबिक प्राथमिक विद्यालय भवन बनाने के लिए प्रस्ताव वर्ष 2021-22 में जा चुका है.शासन से मिलने वाली स्वीकृति का इंतजार है.
ये भी पढ़ें
Indore News: इंदौर में शुरू हुआ तीन दिवसीय जैविक महोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन