Modi Ka Parivar: कांग्रेस ने साधा 'मोदी के परिवार' पर निशाना, बीजेपी बोली- 'ये हार की बौखलाहट है'
Modi Ka Parivar: केके मिश्रा ने कहा कि जनता के लिए विकास की बात होना चाहिए. सोशल मीडिया पर इस प्रकार से प्रदर्शित करने से विकास की गति न तो बढ़ेगी और न ही भ्रष्टाचार कम होगा.
Politics over 'Modi Ka Parivar': सोशल मीडिया पर चल रहे मोदी परिवार ट्रेंड को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा है. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कहा है कि 2014 से 2024 तक भारतीय जनता पार्टी ने इसी प्रकार का सोशल मीडिया पर ट्रेंड चलाया, दूसरी तरफ बीजेपी का कहना है कि विधानसभा चुनाव से ही कांग्रेस बौखलाई हुई है. अब लोकसभा चुनाव में भी हार का डर सता रहा है.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता के के मिश्रा ने सोशल मीडिया के माध्यम से बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने साल 2014 'मैं भी मोदी' का ट्रेंड सोशल मीडिया पर चलाया था. इसके बाद जब 2019 के चुनाव आए तो उस समय 'मैं भी चौकीदार' का ट्रेंड सोशल मीडिया पर चलाया गया. अब 2024 के चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी 'मोदी का परिवार' ट्रेंड चला रही है.
'कांग्रेस के पास मोदी सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं'
केके मिश्रा ने कहा कि जनता के लिए विकास की बात होना चाहिए. सोशल मीडिया पर इस प्रकार से प्रदर्शित करने से विकास की गति न तो बढ़ेगी और न ही भ्रष्टाचार कम होगा. भारतीय जनता पार्टी से जुड़े नेता केवल जनता ध्यान भटकाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं. दूसरी तरफ बीजेपी कांग्रेस के आरोपों पर करारा जवाब दे रही है.
प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया के मुताबिक विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत से मध्य प्रदेश ही नहीं दूसरे प्रदेशों में भी जीत हासिल की. अब लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस को हार का डर सता रहा है, इसलिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को लेकर आरोप प्रत्यारोप लगा रही है. कांग्रेस के पास मोदी सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं है.
सोशल मीडिया पर एक बार फिर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने
लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं वैसे-वैसे भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के नेता सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लग रहे हैं. विधानसभा चुनाव 2023 के बाद कुछ दिनों के लिए सोशल मीडिया पर राजनीतिक गर्माहट काम हो गई थी. यह गर्माहट एक बार फिर देखने को मिल रही है. बीजेपी कांग्रेस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नजर रख रही है, जबकि कांग्रेस बीजेपी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को लेकर लगातार आरोप लगा रही है.
यह भी पढ़ें: MP News: 'भावी मुख्यमंत्री कमलनाथ...' लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के इस पोस्टर ने खींचा सबका ध्यान