(Source: Poll of Polls)
'कुछ मीठा हो जाए...', रक्षाबंधन में महंगाई की मार पर कांग्रेस का तंज, BJP पर कुछ यूं साधा निशाना
MP Politics: कांग्रेस ने हालिया दिनों में कई बार मोहन यादव सरकार के खिलाफ महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी सहित कई मुद्दों पर विरोध कर रही है. अब महंगाई को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है.
MP News Today: मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में कल सोमवार (19 अगस्त) को रक्षाबंधन का त्योहार है. भाई बहन के इस त्योहार पर बहनें भाई को मिठाई खिलाकर राखी बांधती हैं और उनके लंबी उम्र की कामना करती हैं. हालांकि मिठाई के आसमान छूती कीमतों के लिए बहनों को अपनी जेब और ढीली करनी पड़ेगी.
मिठाई की कीमत महंगी होने पर कांग्रेस ने बीजेपी को सरकार पर निशाना साधा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट एक संदेश में कांग्रेस ने बीजेपी की अगुवाई राज्य और केंद्र सरकार पर तंज कसा है. इस पोस्ट में 2013 और 2024 में मिठाई कीमतों की तुलना करते हुए लिखा, "कुछ मीठा हो जाए."
कुछ मीठा हो जाए pic.twitter.com/1rjmk2l7ip
— MP Congress (@INCMP) August 18, 2024
कांग्रेस ने मिठाई की तुलना कर कसा तंज
कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल हैंडल एक्स पर कांग्रेस के शासनकाल और बीजेपी के शासन काल में मिठाई की कीमत की तुलना की है. इस पोस्ट में लिखा गया है कि साल 2013 में कांग्रेस की सरकार में गुलाब जामुन 300 रुपये प्रति किलो था, जो साल 2024 में बीजेपी के शासन में बढ़कर 300 रुपये प्रति किलो हो गया है.
10 सालों में लगभग दोगुनी हुई कीमतें!
इसी तरह मध्य प्रदेश कांग्रेस ने आगे संदेश में लिखा है कि साल 2013 में कांग्रेस के शासन काल में बर्फी की कीमत 243 रुपये प्रतिकिलो, मोतीचूर के लड्डू की कीमत 250 रुपये प्रतिकिलो और सोन पापड़ी कीमत 160 रुपये प्रतिकिलो था.
वर्तमान में यानी साल 2024 के इस फेस्टिव सीजन में बर्फी की कीमत 600 रुपये प्रतिकिलो, मोतीचूर के लड्डू की कीमत 630 रुपये प्रतिकिलो और सोन पापड़ी कीमत 410 रुपये प्रतिकिलो पर पहुंच गई है. जबकि इस समय केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार है.
कांग्रेस लगातार कर रही है प्रदर्शन
बता दें, मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने मोहन यादव सरकार की नीतियों के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रही है. बीते दिनों महंगाई, भ्रष्टाचार, दलितों पर अत्याचार, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में घोटाला सहित कई मुद्दों पर लगातार प्रदर्शन कर रही है. अब तक इंदौर, छतरपुर और बुंदेलखंड सहित प्रदेश के कई जिलों में जीतू पटवारी की अगुवाई में कांग्रेस के नेता और पदाधिकारी प्रदर्शन कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: एमपी के शिक्षा मंत्री की मदरसों को लेकर दो टूक, 'जबरन दूसरे धर्म की तालीम नहीं दी जा सकती'