Congress on Akshay Kanti Bam: इंदौर में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी अक्षय कांति बम के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर लोकसभा चुनाव का मैदान छोड़ने के बाद अभी भी 22 प्रत्याशी मैदान में है. कांग्रेस इन 22 प्रत्याशियों में से किसी पर भरोसा कर उसे समर्थन भी दे सकती है. हालांकि इंदौर लोकसभा सीट अब कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती बन गई है.


इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. इसके बाद अब 21 प्रत्याशी मैदानी में है. इनमें बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सहित अन्य निर्दलीय भी चुनावी रणभूमि में डटे हुए हैं. कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक इन्हीं प्रत्याशियों में से कांग्रेस किसी को भी समर्थन देकर बीजेपी को चुनौती दे सकती है. हालांकि, कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम के बीजेपी में शामिल होने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के लिए चुनाव की चुनौती थोड़ी कमजोर जरूर हो गई है.


ये प्रत्याशी अभी भी मैदान में
इंदौर से लगभग 33 नामांकन दाखिल हुए हैं. इनमें कई प्रत्याशियों ने दो और तीन नामांकन भी दाखिल किया है. यदि प्रत्याशियों की बात की जाए तो जयदेव परमार, पंकज गुप्ता, विजय इंग्लेंड, अंकित गुप्ता, इंजीनियर अर्जुन परिहार, दिलीप ठक्कर, मुदित चौरसिया, अभय जैन, अयाज अली, सुनील कुमार, नासिर खान, लीलाधर, धर्मेंद्र झाला, रवि सर्वैया, लविश खंडेलवाल, परमानंद तोलानी निर्दलीय के रूप में मैदान में है, जबकि भारतीय जनता पार्टी की ओर से शंकर लालवानी, जनता कांग्रेस से भावना सकलिया, अखिल भारतीय परिवार की ओर से पवन कुमार, जन संघ पार्टी की ओर से बसंत गहलोत और सोसाइटी यूनिटी सेंटर आफ इंडिया की ओर से अजीत सिंह ने नामांकन दाखिल किया है. 


यह भी पढ़ें: अक्षय कांति बम ने इंदौर में किया खेला तो कांग्रेस क्या बोली? सामने आई पहली प्रतिक्रिया