MP Leader Opposition Selection: उज्जैन दक्षिण सीट से बीजेपी विधायक मोहन यादव ने बुधवार (13 दिसंबर) को मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रुप में शपथ ली. उनके साथ उपमुख्यमंत्री पद के लिए जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने शपथ ली. गुरुवार (14 दिसंबर) को कांग्रेस विधायक नेता प्रतिपक्ष का चुनाव करेंगे. गुरुवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक पीसीसी कार्यालय पर आयोजित होने जा रही है. बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ, रणदीप सुरजेवाला सहित भंवर जितेन्द्र सिंह मौजूद रहेंगे. बैठक की सूचना संगठन प्रभारी राजीव सिंह द्वारा सभी विधायकों को पत्र के माध्यम से भेजी जा चुकी है. 


बता दें, हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को एक बार फिर से विपक्ष की भूमिका मिली है. इस चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड जीत दर्ज की है. मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से 163 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस महज 66 सीटों पर ही सिमट कर रह गई. एक हफ्त तक चले मंथन के बाद बीजेपी ने मोहन यादव को विधायक दल का नेता चुना है. मोहन यादव ने बुधवार को नए सीएम पद की शपथ ली, वह शिवराज सिंह चौहान की जगह लेंगे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्यपाल मंगूभाई की मौजूदगी मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. जबकि शपथ समारोह के एक दिन बाद ही कांग्रेस विधायक दल की बैठक का आयोजन किया गया है. 


नेता प्रतिपक्ष के लिए ये नेता कतार में
पूर्व में नेता प्रतिपक्ष का दायित्व संभालने वाले डॉ. गोविंद सिंह चुनाव हार गए हैं, ऐसे में इस बार कांग्रेस को नए नेता प्रतिपक्ष के रूप में किसी और को चुनना होगा. बताया जा रहा है कि ऐसे में कांग्रेस भोपाल मध्य क्षेत्र से विधायक चुने गए आरिफ मसूद, युवा नेता जयवर्धन सिंह, सचिन यादव सहित अन्य नेताओं को भी नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. जबकि वरिष्ठता क्रम में देखे तो राम निवास रावत, अजय सिंह, राजेन्द्र सिंह, बाला बच्चन और उमंग सिंगार भी नेता प्रतिपक्ष का जिम्मा संभाल सकते हैं.


ये भी पढ़ें:


Year Ender 2023: मिशन चंद्रयान-3 की सफलता में इन युवा वैज्ञानिकों का रहा अहम योगदान, पढ़ें MP के इन तीन हीरों की कहानी