MP Election: मध्य प्रदेश में कांग्रेस निकालने जा रही है 'कमलनाथ यात्रा', 25 विधानसभाओं में होंगी 50 सभाएं
Madhya Pradesh Politics: कांग्रेस मध्य प्रदेश में कमलनाथ यात्रा निकालने जा रही है. इस यात्रा का शुभारंभ 15 जून से होगा. पीसीसी चीफ कमलनाथ स्वयं इस यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे.
Congress Kamal Nath Yatra In MP: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के चुनावों में अब महज पांच महीने का समय ही शेष रह गया है. इस चुनाव में जीत के लिए दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी (BJP)और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस (Congress) एड़ी चोंटी का जोर लगा रहे हैं. इसी कड़ी में अब कांग्रेस मध्य प्रदेश में कमलनाथ (Kaml Nath) यात्रा निकालने जा रही है.
15 जून से होगा यात्रा का शुभारंभ
बताया जा रहा है कि इस यात्रा का शुभारंभ 15 जून से होगा. राजधानी भोपाल (Bhopal) स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पीसीसी चीफ कमलनाथ स्वयं इस यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ द्वारा निकाली जा रही इस यात्रा को लेकर बुधवार को बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में यात्रा को लेकर रणनीति बनाई गई. कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष दामोदर यादव ने बताया कि, यात्रा का पहला चरण 12 दिन का होगा.
10 जिलों में 50 आमसभाएं
दामोदर यादव ने बताया कि, इस यात्रा के पहले चरण के दौरान दस जिलों की 25 विधानसभाओं में 50 से ज्यादा आमसभाओं का आयोजन किया गया है. स्थानीय कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता इस आमसभा में शामिल होंगे और जनता को संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान दतिया में 25 जून को एक विशाल जनसभा का आयोजन भी किया गया है. ये कमलनाथ यात्रा भोपाल से रायसेन, विदिशा, अशोकनगर, गुना, शिवपुरी, छतरहपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी होकर दतिया पहुंचेगी.
बता दें दतिया में इस कमलनाथ यात्रा का पहला चरण समाप्त होगा. कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष दामोदर यादव ने बड़े पैमैने पर कार्यकर्ताओं से इस यात्रा में सम्मिलित होने की बात कही है. गौरतलब है कि इस साल के अंत में मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होनें है.