Madhya Pradesh Voting Updates: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग चल रही है. इस दौरान अलग-अलग दलों के नेता मतदान के लिए पहुंच रहे हैं और मीडिया से मुखातिब भी हो रहे हैं. इसी क्रम में भोपाल दक्षिण सीट से विधायक और कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी पीसी शर्मा भी मतदान केंद्र पहुंचे. पोलिंग बूथ पर पहुंचने के बाद शर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान दावा किया कि इस बार कांग्रेस पार्टी की सरकार राज्य में बनने जा रही है.
पीसी शर्मा ने दावा किया है कि इसबार कांग्रेस पिछली बार की तरह 114 नहीं बल्कि 174 सीट जीतने वाली है, ताकि पिछली बार की तरह बीजेपी खरीद फरोख्त कर के सरकार को बीच में ही न गिरा सके. शर्मा ने कहा, '18 साल की बीजेपी की सरकार में हुई महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अत्याचार से जनता परेशान है और इसी लिए बीजेपी को हटाने के लिए वोट हो रहा है.'
114 नहीं 174 सीटे जीतेगी कांग्रेस, ताकि...
इसी दौरान शर्मा ने कहा, 'वोट तो जनता ने पिछली बार भी कांग्रेस और कमलनाथ को ही दिया था, लेकिन इन्होंने खरीद फरोख्त से सरकार बना ली. अब 114 नहीं 174 से ज्यादा सीट आएंगी, जिससे कोई खरीद फरोख्त न कर पाए.' उन्होंने आगे कहा, 'कहावत है रोटी पलटो नहीं तो जल जाती है... ऐसे ही मध्य प्रदेश में हुआ है. बीजेपी ने रोटी नहीं पलटी है इसलिए जल गई है.'
कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने कहा कि इस बार जनता को नारी सम्मान योजना पर भरोसा है, बिजली फ्री और सस्ते सिलेंडर की सुविधा जनता को दी जाएगी, जिससे उनको महंगाई से राहत मिल सके. इसलिए जनता कांग्रेस की सरकार बनाने जा रही है. पीसी शर्मा पोलिंग बूथ पर एक शिकायत मिलने के बाद पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि यहां एक मशीन में कनेक्शन की दिक्कत थी, इसलिए वो वहां पहुंचे थे. शर्मा ने कहा कि उन्होंने वहां लोगों से कहा है कि मशीन टाइट करो कांग्रेस की सरकार आ रही है.