MP Politics: कांग्रेस कार्यकर्तांओं ने राहुल गांधी पर कार्रवाई के खिलाफ मुंह पर लगाया ताला, CM शिवराज सिंह चौहान ने ऐसे कसा तंज
MP News:

Bhopal News: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की संसद की सदस्यता खत्म किए जाने के विरोध में कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ताओं ने शनिवार को प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने मुंह पर काली पट्टी बांधी और ताला लगाया. कांग्रेस के इस प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को उस समय अपने मुंह पर लगाम लगानी चाहिए थी, जब उन्होंने यह बयान दिया था, जिसमें मानहानि के मामले में सजा सुनाई गई है.
कांग्रेस कार्यकर्ता लिए गए हिरासत में
मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी लोकतंत्र का गला घोंटने के लिए विपक्ष का मुंह बंद करना चाहती है. इस प्रदर्शन के दौरान खंडवा जिले में पुलिस ने 20 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया. ये कार्यकर्ता बीजेपी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन की कोशिश कर रहे थे.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक वीडियो बयान जारी किया. इसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने मुंह पर ताला लगाकर प्रदर्शन किया. लेकिन मोदी समुदाय के खिलाफ बोलते समय राहुल गांधी ने अपने मुंह पर ताला क्यों नहीं लगाया. क्या पिछड़े समुदाय में पैदा होना कोई पाप है. आज कांग्रेस देश के लिए समस्या बन गई है और राहुल गांधी कांग्रेस के लिए समस्या बन गए हैं.
राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई
केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी की संसद सदस्यता शुक्रवार को रद्द कर दी गई थी.इसके बाद से कांग्रेस ने आक्रामक रुख अपनाया है. वो इस फैसले के खिलाफ सड़क पर लड़ाई लड़ने का फैसला किया है.देश भर में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता शुक्रवार से ही प्रदर्शन कर रहे हैं. राहुल गांधी के खिलाफ लोकसभा सचिवालय की कार्रवाई के खिलाफ कई विपक्षी दलों का भी समर्थन कांग्रेस को मिला है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

