MP Politics: बीजेपी की विकास यात्रा (Vikas Yatra) के जवाब में इंदौर शहर कांग्रेस पार्टी (Congress) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) को झूठा करार देते हुए हाथों में 'झूठा मामा-झूठी विकास यात्रा' का पोस्टर थामे एक मार्च निकाला. इस मार्च का आयोजन गांधी भवन से राजबाड़ा तक किया गया. कांग्रेसियों ने इस यात्रा को झूठा मामा-झूठी विकास यात्रा नाम दिया. कांग्रेस नेताओं की इस यात्रा के दौरान बैनर पर एक वाक्य और लिखा हुआ था जो काफी आकर्षित कर रहा था. बैनर पर लिखा हुआ था कि 'पिछले 17 सालों से फोड़े झूठी घोषणाओं के नारियल'.


'शिवराज सरकार ने लिया तीन लाख करोड़ का कर्ज मगर कोई विकास नहीं'
 
बीजेपी की विकास यात्रा को फर्जी बताते हुए कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष योगेश यादव ने कहा कि यह बीजेपी की कैसी विकास यात्रा है जिसमें बीजेपी के नेता जाने की हिम्मत नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस विकास यात्रा के दौरान बीजेपी नेताओं को जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है. यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने सवा तीन लाख करोड़ का कर्जा ले रखा है फिर भी न शिक्षा के क्षेत्र में और न ही रोजगार और कृषि के क्षेत्र में कोई विकास देखने को मिला है.


'विकास यात्रा में जनता के बीच जाने से डर रहे हैं बीजेपी के नेता'


योगेश यादव ने कहा कि बीजेपी के जनप्रतिनिधि विकास यात्रा में जाने से डर रहे हैं, जनता उन्हें भला-बुरा कह रही है. उन्होंने कहा कि विकास यात्रा में जनप्रतिनिधियों की जगह अधिकारियों को झोंका जा रहा है जिन्हें आम जनता के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. महंगाई को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यह विकास यात्रा नहीं झूठी बकवास यात्रा है.  मुख्यमंत्री पिछले 17 सालों से झूठे वादों के नारियल फोड़ रहे हैं. इस तरह की झूठी विकास यात्रा को अब पूरे प्रदेश में निकला जाएगा और हम बीजेपी के झूठे वादों को जनता के सामने रख बीजेपी का चेहरा बेनकाब करेंगे.


 राज्य में शुरू हुआ आरोप-प्रत्यारोप का दौर


गौरतलब है कि आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को रिझाने के लिए भारतीय जनता पार्टी विकास यात्रा निकाल कर अपने काम गिना रही है तो वहीं कांग्रेस इसके जवाब में झूठी विकास यात्रा निकाल बीजेपी के वादों को झूठ का पुलिंदा बताकर मतदाताओं को आकर्षित करने की कोशिश में जुट गई है.


यह भी पढ़ें:


Kubeshwar Dham: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रद्द किया कुबेश्वर धाम का दौरा, सामने आई वजह