MP Assembly Election 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को देख राजनीतिक दल एक्टिव हो गए हैं. कांग्रेस भी दौड़ में पीछे नहीं रहना चाहती. लोगों के बीच मौजूदगी दर्ज कराने कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं. मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Congress Workers) ने इछावर विधानसभा क्षेत्र में रैली निकाली. कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लेकर क्षेत्र से गुमशुदा सांसद को तलाश कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कि क्षेत्र की जनता सांसद रमाकांत भार्गव (MP Ramakant Bhargava) की सूरत भूल चुकी है.
लापता सांसद की तलाश में कांग्रेस की रैली
विदिशा-इछावर सांसद की कांग्रेसियों को तलाश है. कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लेकर क्षेत्र से गुमशुदा सांसद की तलाश में थे. तख्ती पर लिखा था, "2019 का लोकसभा चुनाव जीतने के बाद से सांसद गायब हैं. रमाकांत भार्गव जनता के बीच दिखाई नहीं दे रहे हैं." गुमशुदा सांसद को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तलाश है. पैदल यात्रा कर कार्यकर्ता थाने में गुमशुदगी का आवेदन देने पहुंच गए. उन्होंने इछावर पुलिस से लापता सांसद को ढूंढने की गुहार लगाई.
थाने में आवेदन देकर लगाई ढूंढने की गुहार
इछावर विधानसभा सीट विदिशा-रायसेन संसदीय क्षेत्र में आती है. सांसद रमाकांत भार्गव की तलाश करने के लिए हाथों में तख्तियां लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए. कांग्रेस कार्तकर्ताओं ने पुलिस से लापता सांसद की तलाश करने की फरियाद की. रैली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांसद रमाकांत भार्गव पर इछावर विधानसभा की जनता के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया. उनका कहना था कि लोकसभा चुनाव जीतने के बाद सांसद भार्गव ने क्षेत्र की जनता से दूरी बना ली है.
कांग्रेस नेता ब्रजेश पटेल ने बताया कि क्षेत्र की जनता ने लोकसभा चुनाव में वोटों की बरसात कर दी. बावजूद क्षेत्र के विकास कार्यों में सांसद पक्षपात कर रहे हैं. कांग्रेस कार्कर्ताओं ने थाने में ज्ञापन सौंपकर सांसद को तलाशने करने का आग्रह किया है.
MP News: देश की सीमा पर तैनात जवानों के लिए 'हैलो डिंडोरी' सर्विस शुरू,जानें- कैसे मिलेगा फायदा?