Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश की ऊर्जाधानी सिंगरौली जिले में संविदा बिजली कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से कई जगहों पर लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच अभी लोगों को अंधेरे से राहत मिलने के आसार नहीं है. दरअसल, अपनी मांगों को लेकर बिजली कर्मियों की हड़ताल लगातार चौथे दिन भी जारी है. इस बीच इन लोगों ने अपनी मांगे माने जाने तक धरना जारी रखने का एलान कर दिया है.
मांगे पूरी होने तक धरने का एलान
संविदा बिजली कर्मी चौथे दिन भी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल और प्रदर्शन पर डटे हुए हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. वहीं, बिजली कर्मियों की हड़ताल से ग्रामीण क्षेत्रों में लोकल फॉल्ट दुरुस्त नहीं हो पा रहे हैं, जिससे उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
अंधेरे में डूबे जिले के कई गांव
संविदा बिजली विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से कई गांवों में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई है. बीते दो दिनों से जिले के खैराही, नगवां, करसुआ, सहित कई गांव अंधेरे में डूबे हुए हैं, जिस वजह से किसानों के साथ ही आम आदमी भी परेशान हैं.
नियमितीकरण की मांग पर अड़े कर्मचारी
बिजली विभाग के संविदा कर्मचारी यहां नियमितीकरण, 0 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा सहित अपनी कई मांगों को लेकर 21 जनवरी से ही अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं. इन लोगों का आरोप है कि चार दिन बीत जाने के बाद भी सरकार की तरफ से उनकी मांगों के संबंध में कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई. इन लोगों का आरोप है कि सरकार की ओर से उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. बिजली कर्मचारियों ने बताया हम कई वर्षों से नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक हमारी मांगों पर प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है. संविदा कर्मचारी संघ ने 21 जनवरी से बिजली विभाग कार्यालय के सामने को अनिश्चित कालीन हड़ताल का फैसला लिया है.
ये भी पढ़ेंः Madhya Pradesh: बीजेपी की बैठक से निकलकर उमा भारती ने पकड़े अपने कान, आखिर ऐसा क्या हुआ?
डीएम ने दिया जल्द आपूर्ति शुरू करने का आश्वासन
वहीं, इस मामले में सिंगरौली डीएम अरुण परमार ने कहा कि दो दिनों से कई गांवों में बिजली की आपूर्ति बाधित होने की सूचना मिली है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही सप्लाई चालू करा दी जाएगी. इस बारे में कलेक्टर ने बिजली विभाग के अधिकारियों को सप्लाई चालू करने के निर्देश दिए.