Gwalior:  ग्वालियर (Gwalior) में एक बार फिर पोस्टर वार शुरू हो गया है. शहर के फूलबाग क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (BJP Leader Jyotiraditya Scindia) के महल जय विलास पैलेस के सामने एक विवादित पोस्टर लगाए जाने से हड़कंप मच गया है. पोस्टर में बीजेपी (BJP) नेता सिंधिया को कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) की पीठ में खंजर घोंपते दिखाया गया है. पोस्टर पर लिखा है, 'गद्दारी से नाता है छूरा घोंपना आता है.'


पोस्टर में ज्योतिरादित्य सिंधिया को बताया गया गद्दार


पोस्टर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के चेहरे और गले में डले बीजेपी के अंगवस्त्र को छुपाया गया है. विवादित पोस्टर में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह खंजर घोंपने वाले हाथों पर तीर चलाते हुए दिखाए गए हैं. पोस्टर में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह और दिग्विजय सिंह के लिए लिखा है, 'वफादारी से नाता है तीर चलाना आता है'. इस पोस्टर में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा को संजीवनी लाते हुए हनुमान जी के रूप में दिखाया गया है. 


सिंधिया परिवार का गद्दारी से पुराना नाता


पोस्टर के जरिए यह बताने की कोशिश की गई है कि ज्योतिरादित्य ने कांग्रेस से गद्दारी की है. यह भी बताया गया है कि गद्दारी का सिंधिया परिवार से पुराना नाता है. इस बैनर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सिद्धार्थ सिंह राजावत ने सिंधिया के जय विलास पैलेस के ठीक बाहर लगवाया गया है.


राजावत ने कहा कि सिंधिया परिवार आदिकाल से गद्दारी करता आ रहा है. पहले उसने रानी लक्ष्मीबाई के साथ गद्दारी की और फिर कांग्रेस से. ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर उन्होंने कहा कि वह पहले कमलनाथ के विश्वासपात्र बने और फिर उन्हीं की पीठ में छूरा घोप दिया. उन्होंने 1 लाख कांग्रेसियों के साथ गद्दारी की है. उन्होंने कहा कि जिस तरह पोस्टर में दिखाया गया है कि कांग्रेस के बड़े नेता तीर चला रहे हैं, उससे गद्दार का हाथ कटकर गिर जाएगा. उन्होंने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर तंज कसते हुए कहा कि वो अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं.


हाथ का साथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे सिंधिया


बता दें कि करीब 18 साल तक कांग्रेस में रहने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 2020 की शुरुआत में पार्टी छोड़ दी थी और करीब दो दर्जन विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए थे. बीजेपी ने पहले उन्हें राज्य सभा भेजा और बाद में उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में मंत्री पद से नवाजा गया. 


यह भी पढ़ें:


MP Police Weapon Upgradation: आधुनिक हथियारों से जल्द लैस होगी मध्य प्रदेश पुलिस, सरकार कर रही है खास तैयारी


Corona Death Update: मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बोले- WHO का दावा बेबुनियाद, राहुल गांधी के आरोप पर कही ये बात