जबलपुर: कांग्रेस (Congress) एक और नेता ने विवादित बयान दिया है.जबलपुर (Jabalpur) के बरगी विधानसभा से कांग्रेस विधायक संजय यादव (MLA Sanjay yadav) ने कहा है कि अब आवेदन,निवेदन और ज्ञापन नहीं बल्कि दे दनादन से बात करेंगे.उनका कहना है कि बरगी विधानसभा की मूलभूत समस्याओं तथा गरीब जनता और आदिवासियों के रुके पड़े विकास कार्यों को लेकर सरकार और सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट काट कर वे थक गए हैं.इसके लिए कांग्रेस द्वारा 15 दिसंबर को जबलपुर के कलेक्ट्रेट में एक प्रदर्शन किया जाएगा.
कांग्रेस नेताओं के बिगड़े बोल
यहां बता दे कि कांग्रेस नेताओं के बिगड़े बोल पार्टी के लिए मुसीबत बनती जा रही है.पहले पूर्व मंत्री राजा पटेरिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की बात कह कर जेल जा चुके हैं.इसी तरह सिवनी जिले से कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह ने मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चुनौती देते हुए कहा कि यदि वे मर्द के बच्चे हैं तो कलेक्टर-एसपी को हटाकर दिखाएं.इसके बाद अब बारी जबलपुर जिले से कांग्रेस विधायक संजय यादव की थी.
जबलपुर में मंगलवार को एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस विधायक संजय यादव ने कहा कि अब दे दना दन की बारी है.उनके साथ विधायक एवं पूर्व वित्तमंत्री तरुण भनोट,विधायक विनय सक्सेना और महापौर जगत बहादुर सिंह ने भी 15 दिसम्बर के आंदोलन की रूपरेखा स्पष्ट की.
कांग्रेस विधायक के आरोप
इन सभी कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार कांग्रेस विधायकों की विधानसभाओं में पक्षपात पूर्ण काम कर रही है.मंत्रालय में स्वीकृत योजनाओं के काम रोक दिए जाते हैं और जानबूझकर विकास कार्यों में रोड़ा अटकाया जा रहा है.बरगी विधानसभा क्षेत्र का जिक्र करते हुए विधायकों ने बताया कि बरगी में नवनिर्मित 30 स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण जानबूझकर लंबित रखा जा रहा है.स्वास्थ्य केंद्रों का जीर्णोद्धार कराया गया लेकिन संचालन बंद है.सूक्ष्म सिंचाई परियोजना लंबित रखी गई है.इसी तरह स्टेडियम की मांग भी लंबित कर दी गई है.
इस दौरान विधायक संजय यादव ने आरोप लगाया कि बरगी तहसील की स्वीकृति के लिए कैबिनेट की मंजूरी बची है लेकिन उसे भी सालों से अटकाया जा रहा है.संजय यादव ने कहा कि सरकार के समक्ष विनती का वक्त अब खत्म हो गया है.अब बातचीत सिर्फ दनादन से की जाएगी.
कांग्रेस नेताओं की तल्ख बयानबाजी इन दिनों सुर्खियां बनी हुई है.दो दिन पहले ही पूर्व मंत्री राजा पटेरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर गलत बयानबाजी की जिसकी वजह से उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.सिवनी के विधायक अर्जुन सिंह की सीएम चौहान के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद अब बरगी विधानसभा से विधायक संजय यादव दे दना दन जैसी बातें कह रहे हैं.राजनीति में संयम और सदाचार की जगह हिंसक जुबानी जंग ने ले ली है.
ये भी पढ़ें