Coonoor Helicopter Crash: तमिलनाडु में कुन्नूर में बुधवार दोपहर 12:20 बजे सेना का Mi-17V5 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. घने जंगलों में हुए इस हादसे के बाद हेलिकॉप्टर में आग लग गई. इसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 की मौत हो गई. हादसे में सीहोर के धामंदा गांव में रहने वाले जवान जितेंद्र कुमार की भी मौत हो हुई. जानकारी मिलते ही पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए जितेंद्र के घर पर बल तैनात कर दिया. 


कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर ने जितेंद्र कुमार की मौत पुष्टि करते हुए बताया कि थोड़ी देर पहले ही इस संबंध में सूचना मिली है. तत्काल उनके घर पर बल तैनात किया गया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर सीहोर जिले के सपूत को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट किया, "मध्यप्रदेश की माटी के सपूत जितेंद्र कुमार जी को सादर श्रद्धांजलि. जिस हृदय विदारक हेलीकॉप्टर हादसे ने सीडीएस बिपिन रावत जी को हमसे छीन लिया, उसी में सीहोर के पुत्र ने कर्तव्य निर्वहन करते हुए प्राण गवां दिए. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर श्रीचरणों में स्थान दें. .ॐ शांति."






किसान शिव नारायण वर्मा के बड़े बेटे जितेंद्र की शादी हो चुकी थी. छोटे भाई धर्मेंद्र और एक बहन की भी शादी हो चुकी है. 3 एकड़ जमीन है. पूरा घर का पालन पोषण खेती-किसानी और बड़े बेटे जितेंद्र के भरोसे चलती थी. सेना में इनको 8 साल हो गए थे. शहीद जवान के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. जिसमें चार साल की बेटी और और एक साल का बेटा है.


CDS Bipin Rawat Death: मध्य प्रदेश के इस जिले में हुई थी बिपिन रावत की शादी, इलाके में शोक की लहर


सीडीएस बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत मध्य प्रदेश के किस रियासत की बेटी थीं? जानें