Corona Blast in Jabalpur: जबलपुर में फटा कोरोना बम, एक दिन में तीन गुना बढ़े मामले, जानें आंकड़ा
जबलपुर जिले में बुधवार को 5150 सैम्पल की जांच में कोरोना संक्रमण के 70 मामले सामने आए . यह मंगलवार के तुलना में तीन गुना ज्यादा मामले हैं.
Corona Blast in Jabalpur: कोरोना की तीसरी लहर जबलपुर में कोहराम मचाने लगी है. बुधवार को कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा मंगलवार के मुकाबले उछाल मारकर तीन गुना से भी ज्यादा हो गया. जबलपुर जिले में बुधवार को 5150 सैम्पल की जांच में कोरोना संक्रमण के 70 मामले सामने आए और अब एक्टिव केस बढ़कर 143 हो गए है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या सोमवार को 21 और मंगलवार को 23 रिकॉर्ड की गई थी.
नाईट कर्फ्यू के साथ लगाए गए नए प्रतिबंध
राज्य शासन द्वारा कोविड-19 के पॉजिटिव तथा एक्टिव केसेज़ की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी के दृष्टिगत नए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं. कोरोना नाईट कर्फ़्यू के साथ नए प्रतिबंध लगाए हैं. इसमें यह भी कहा गया है कि जिला कलेक्टर ऐसे क्षेत्रों को जहां संक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक हो, कन्टेंनमेंट जोन घोषित कर आवश्यक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर सकेंगे.
जबलपुर डीएम द्वारा जारी दिशा-निर्देश
1 सभी प्रकार के मेले जिनमें जनसमूह एकत्रित होता है, प्रतिबंधित रहेंगे
2 विवाह आयोजनों में दोनों पक्षों के मिलाकर अधिकतम 250 लोगों की उपस्थिति की अनुमति रहेगी.
3.किसी भी आयोजन के दौरान मास्क,सोशल डिस्टेसिंग, सैनेटाईजर के इस्तेमाल का पालन किया जाना अनिवार्य होगा.
4.अंतिम संस्कार / उठावना में अधिकतम 50 लोगों को ही अनुमति दी जा सकेगी.इस दौरान मास्क एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जाना अनिवार्य होगा.
5.समस्त सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का उपयोग किया जाना बंधनकारी रहेगा.
6.कोविड उपयुक्त व्यवहार (Covid Appropriate Behavior) का पालन करना अनिवार्य होगा.कोविड उपयुक्त व्यवहार जैसे मास्क का उपयोग सोशल डिस्टेंसिंग आदि का पालन सुनिश्चित कराया जाएगा.
7. मास्क नहीं लगाने वाले व्यक्तियों पर नियमानुसार जुर्माना वसूली की कार्यवाही की जाएगी.
उपरोक्त दिशा-निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे तथा आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेंगे तथा इन निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाये