Corona Cases in Ujjain: मध्य प्रदेश के उज्जैन में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है. कोरोना का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है. ऐसी स्थिति में निजी अस्पतालों की भी आवश्यकता पड़ सकती है, जिसे देखते हुए जिले के डीएम आशीष सिंह ने आज को निजी अस्पतालों की बैठक बुलाई है. उज्जैन में मंगलवार को 22 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए. इनमें से 21 मामले उज्जैन शहर के निकले जबकि एक मामला नागदा का सामने आया है.
उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने भी माना है कि जिस प्रकार से कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं, उसे देखते हुए तीसरे लहर की उज्जैन में दस्तक देने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है. डीएम आशीष सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह 11 बजे निजी अस्पतालों की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में निजी अस्पतालों को कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अलर्ट रहने के निर्देश दिए जाएंगे. इसके अलावा उनसे यह भी कहा जाएगा कि वे सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क ही मरीजों से वसूले. यदि अस्पताल के खिलाफ अधिक शुल्क वसूलने की शिकायत मिलेगी तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से कराया जाएगा पालन: डीएम
उज्जैन के डीएम आशीष सिंह ने यह भी संकेत दिए हैं कि कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन कराया जाएगा. जो लोग प्रतिबंधों का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उज्जैन में रोको-टोको अभियान का अभी अधिक असर देखने को नहीं मिल रहा था, लेकिन कोरोना की पॉजिटिविटी दर बढ़ने की वजह से अब सीधे तौर पर कार्रवाई के संकेत दिए जा रहे हैं.
रतलाम में भी बढ़े कोरोना के मामले
दूसरी तरफ उज्जैन के सरकारी अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर पी एन वर्मा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. चिकित्सकों के भी कोरोना संक्रमित होने की वजह से चिंता और भी बढ़ गई है. हालांकि अभी उज्जैन में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है लेकिन अगर ऐसे ही कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती गई तो अस्पताल भरने में अधिक समय नहीं लगेगा. वहीं रतलाम में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. अभी तक रतलाम में सात कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें-