MP Covid Guidelines: कोरोना को लेकर मध्य प्रदेश में पाबंदियां बढ़ीं, पढ़ें शिवराज सरकार के फैसले की बड़ी बातें
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कोरोना की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की. सरकार ने कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सख्ती करने का फैसला किया.
मध्य प्रदेश में कोरोना की स्थिति ने सरकार को चिंता में डाल दिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कोरोना की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए. प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सख्ती करने का फैसला किया. सरकार ने फैसला लिया है कि कोरोना प्रसार को काबू करने के लिए प्रदेश में बड़े मेलों का आयोजन नहीं होगा.
प्रदेश में नाइट कर्फ्यू से नहीं मिली छूट
विवाह समारोह में ज्यादा से ज्यादा 250 मेहमानों के शामिल होने की इजाजत होगी. अंतिम संस्कार पर सरकार की सख्ती का असर देखने को मिलेगा. उठावना और अंतिम संस्कार में ज्यादा से ज्यादा 50 लोग शिरकत कर सकते हैं. स्कूल पहले की तरह 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित होंगे. सरकार ने कहा है कि प्रदेश में नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. कोविड प्रोटोकॉल का करना सभी के लिए अनिवार्य होगा. ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल जीओआई से ही होगा.
छोटे शहरों में पैर पसार रहा कोरोना
रोगियों की संख्या बढ़ने पर बिस्तर की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए. बता दें कि मध्य प्रदेश में छह महीने के बाद सोमवार को 200 से अधिक लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. पिछले साल 15 जून, 2021 को सबसे ज्यादा 224 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. कोरोना संक्रमण में हो रही बढ़ोतरी का अंदाजा पिछले एक सप्ताह की रोजाना रिपोर्ट को देखकर लगाया जा सकता है. कोरोना के मामले न केवल मुख्य रूप से इंदौर, भोपाल, जबलपुर जैसे बड़े शहरों में सामने आ रहे बल्कि छोटे शहरों में भी संक्रमण पैर पसार रहा है.
दिल्ली में आज आए कोरोना के डराने वाले आंकड़े, 10 हजार 665 लोग हुए संक्रमित, 8 मरीजों की मौत