मध्य प्रदेश के एक जिले में प्रशासन ने आदेश जारी किया है कि जिस व्यक्ति ने कोरोना के टीके के दोनों डोज नहीं लगवाए हैं, उन्हें शराब की दुकान पर शराब नहीं मिलेगी. यानी की शराब खरीदने के लिए कोरोना की दोनों डोज लगवाना जरूरी होगा. 


कोरोना का टीका लगवाए बिना नहीं मिलेगी शराब


यह आदेश जारी किया गया है मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश से खंडवा जिले में. खंडवा के जिला आबकारी अधिकारी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि शराब खरीदने वालों को दोनों कोरोना टीके लगे होने के बाद ही उन्हें शराब दी जाएगी. खंडवा जिले में देसी शराब की 56 दुकानों और विदेशी शराब की 19 दुकाने हैं. 


Covid-19 Vaccine: अमेरिका में अब 5-11 साल के बच्चों को भी लगेगा कोरोना टीका, FDA ने Pfizer की वैक्सीन को दी मंजूरी


दरअसल, सरकार का लक्ष्य 31 दिसंबर तक 100 फीसदी लोगों को कोरोना का टीका लगवाने का है. इसी वजह से पहले सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएसः से बंटने वाले सस्ते राशन के बाद अब शराब बिक्री पर इस तरह की पाबंदी लगाई गई है. 


यह आदेश जारी करने वाले खंडवा के आबकारी अधिकारी ने कहा है कि शराब की दुकान पर अब सेल्समैन हर व्यक्ति से यह पूछेगा कि आपको कोरोना के टीके की दोनों डोज लगी है या नहीं. उन्होंने कहा कि मैं अपने अनुभव के आधार पर कह सकता हूं कि शराब पीने वाला झूठ नहीं बोलता है. इस वजह से ग्राहक से किसी भी तरह के सर्टिफिकेट की मांग नहीं की जाएगी.