Corona Update Indore: इंदौर में हुआ कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में सामने आए 2665 नए मामले, 4 की गई जान
इंदौर में कोरोना विस्फोट हुआ है. यहां पिछले 24घंटे में 2665 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 4 लोगों की जान कोरोना के कारण चली गई है.
Corona Update Indore: इंदौर में रविवार को कोरोना विस्फोट हुआ है. कोरोना की तीसरी लहर ने आते ही तेजी से अपना रंग दिखा रही है. यही काऱण है कि इस बार कोरोना के 24 घण्टे में 2665 व्यक्तियों के सैंपल की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है और 04 मरीजो की मौत भी दर्ज की गई है. कोरोना के इस खतरे के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी हुए कोविड संक्रमित हो गए हैं और उन्होंने खुद को आईशोलेट कल लिया है.
24 घंटे में सामने आए 2665 नए मामले
इंदौर में कोरोना के आंकड़े में शनिवार के मुकाबले रविवार को संक्रमित मरीजो में हल्की गिरावट जरूर हुई है लेकिन कोरोना से मौत के आंकड़े में व्रद्धि हुई है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा हर दिन की जा रही रैंडम सैंपलिंग के अंतर्गत लिए गए करीब 11744 नागरिकों के सैंपल में सभी सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे सैंपल की जांच की रिपोर्ट रविवार देर रात को जारी की गई जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमितों की संख्या 2665 व्यक्तियो की कोरोना संक्रमित रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं ऐसे 04 मरीज थे जिनकी कोरोना के चलते मरीजो की मौते भी हुई मौतों का आंकड़ा बड़कर 1409 हो गया है. वहीं संक्रमित पाए गए इन सभी व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले हैं. हाल ही के पिछले कुछ दिनों से यह आंकड़ा बढ़ता ही नजर आ रहा रविवार तक इलाजरत संक्रमित मरीजो की संख्या 22964 है हालांकि अधिकतर मरीज सामान्य हालत में है वही संक्रमण दर बढ़कर 22.69 तक पहुंच गई है.
24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 1890 मरीज
वहीं इंदौर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएस सेतिया के अनुसार सोमवार आए मरीजो की संख्या 2665 आई है वही स्वस्थ होकर हॉस्पिटल से 1890 मरीज डिस्चार्ज किये गए है. वही रविवार को 04 मरीजो को मौत भी हुई है हालांकि इस तीसरी लहर में मौते कम दर्ज किं गई है. जिसका प्रमुख काऱण शहर में अधिक़तर लोगो का वेक्सिनेशन होना है सभी शहरवासियों से लगातार अपील की जा रही है. कोरोना की तीसरी लहर के चलते सावधानी बरतें मास्क लगाए व भीड़ भाड़ वाली जगह में जाने से बचे जिनका वेक्सिनेशन नही हुआ हो वो बिना देर करे अपना वैक्सिनेशन अवश्य करवाए.
कैलाश विजयवर्गीय हुए कोरना संक्रमित
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी कोरोना संक्रमित हो गए है रविवार को कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है कि कोरोना के लक्षण होने से जांच करवाने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉक्टर की सलाह पर मैने खुद को आईशोलेट कर लिया है में पूरी तरह स्वस्थ हूं. पिछले 2 दिनों के जो भी सम्पर्क में रहे हो उनसे निवेदन है अपनी कोरोना जांच अवश्य करवा लें.
यह भी पढ़ें:
MP News: मध्य प्रदेश में कोरोना से मौत के सरकारी आंकड़े और हकीकत में फर्क, जानकर चौंक जाएंगे आप
MP News: राजनीतिक ड्रामे के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिले दिग्विजय सिंह और कमलनाथ