MP Corona News: मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है. पिछले महीनों के मुकाबले इस महीने मरीजों की संख्या दोगुनी से भी अधिक हो गयी है. वहीं हर रोज़ पिछले तीन महीने के मुकाबले पचास प्रतिशत से अधिक मरीज आरहे हैं. कल 13 दिसम्बर को पूरे राज्य में 161 कोरोना के मरीज मिले जबकि पिछले महीने 13 नवंबर को पूरे राज्य से सिर्फ 75 कोरोना लोग से से संक्रमित पाए गए थे.



इस महीने में अब तक मध्य प्रदेश में 207 कोरोना के नए मामले आये हैं यानि इस महीने औसतन हर रोज़ 16 नए मरीज़ मिले हैं. पिछले तीन महीनों की तुलना करने पर स्थिति भयावह लगती है. पूरे मध्य प्रदेश में अक्टूबर में 313 और नवंबर में 316 कोरोना के मरीज मिले यानि इन दो महीनो में हर रोज़ औसतन लगभग दस लोग कोरोना से संक्रमित हुए. जबकि इसी साल सितम्बर प्रदेश में यह आंकड़ा 356 था, औसत देखें तो हर रोज़ 11 लोग कोरोना से संक्रमित हए थे. 

पूरे विश्व में ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के देखते हुए मध्य प्रदेश में भी इसको लेकर चिंता बढ़ गयी है. टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक मध्य प्रदेश में दिसम्बर के महीने में सिर्फ तीन दिन 2, 5 और 8 दिसम्बर को ही कोरोना सक्रमितों की संख्या 15 से कम रही है.आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक यह इस महीने बढ़ते हुए आंकड़े चिंता का विषय हैं लेकिन इनमें ठहराव है. वहीं कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन पर बात करते हुए कहा गया, ओमिक्रोन के संक्रामक प्रवृत्ति को देखते हुए अगले कुछ हफ्ते मुश्किल हो सकते हैं. 


वैक्सीनेशन और जाँच की धीमी प्रक्रिया चिंता का विषय


कोविड के बचाव नियमों के पालन में ढील, कोरोना के मरीजों की धीमी जाँच प्रक्रिया और वैक्सीनेशन में ढिलाई के कारण स्थिति चिंतनीय हो रही है. पिछले सोमवार तक 57 हज़ार कोरोना के टेस्ट किये गए थे जो की सरकार के आदेश 70 हज़ार से बहुत कम है. जिस तरह से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया चल रही है ऐसे में  दूसरे डोज़ के सौ प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करना मुश्किल हो जाएगा.


बीते रविवार को 71075 लोगों को वैक्सीन दिया गया, जबकि यह आंकड़ा सोमवार को लगभग चार लाख तक पहुँच गयी. लेकिन फिर भी सभी को वैक्सीन की दोनों डोज़ देने के लक्ष्य को हासिल करने के लिये बहुत धीमे है.


यह भी पढ़ें: 


Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना के एक्टिव केसों में लगातार बढ़ोतरी, पटना में मिले तीन नए केस, देखें ताजा अपडेट


MP News: मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव लड़ने वालों के लिए जरूरी ख़बर, बिजली का बिल हुआ बकाया तो नहीं लड़ पाएंगे चुनाव