MP Corona Update: मध्य प्रदेश में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है. कोरोना की रफ्तार लगातार एमपी में तेज होते जा रही है. हर दिन हजारों की संख्या में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. सरकार कोरोना को रोकने के लिए लगातार प्रय़ास कर रही है पर जिस तेज गति से कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं वह सरकार के सभी प्रयासों को फेल करते हुए दिख रही है. सोमवार को एमपी में 6970 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. वहीं प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में 2106 नए मामले सामने आए हैं. पूरे प्रदेश में इंदौर ही इस वक्त कोरोना का एपीसेंटर बना हुआ है.
इंदौर में डरा रहा कोरोना
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली इंदौर में इस वक्त कोरोना के मामले और ओमिक्रॉन के मामले सबसे ज्यादा मिल रहे हैं. इंदौर में सोमवार को भी 2106 नए मामले सामने आए हैं. वहीं प्रदेश की राजधानी भोपाल में 1339 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. कोरोना का आंतक ग्वालियर में भी दिख रहा हैं यहां 524 नए मामले सामने आए हैं. जबलपुर में 453 नए केस और सागर में 307 नए मामले सामने आए हैं.
इंदौर में 44 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित
कोरोना के तीसरी लहर पूरे देश में आहट दे रही है. कोरोना के इसी खतरे के बीच इंदौर में पुलिस विभाग के 44 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इन संक्रमितों में एक पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती भी कराना पड़ा है. वहीं 44 संक्रमित पुलिस कर्मियों में दो एडिशनल डीसीपी राजेश व्यास, जयवीर सिंह, एसीपी जयंत राठौर, टीआई डीबीएस नागर, संतोष दूधी और सविता चौधरी शामिल भी है.
यह भी पढ़ें:
MP Corona News: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना मरीजों को सिखाए प्राणायम के गुर, देखें वीडियो