(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Corona in Indore: लोगों की लापरवाहियों से इंदौर में कोरोना मचा रहा है कोहराम, 24 घंटे में सामने आए 512 नए मामले
लोगों की लापरवाहियों से इंदौर में कोरोना कोहराम मचा रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के आधार पर बुधवार को 512 नए मरीज सामने आए हैं.
Corona Cases in Indore: मध्य प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. प्रतिदिन यह संख्या बढ़ती जा रही है मानो तो जैसे कोरोना नए साल का जश्न मना रहा हो. इंदौर में नए साल के पांचवे दिन भी कोरोना अपना जश्न मनाता हुआ दिखाई दिया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में यह संख्या लगातार बढ़ती हुई नजर आ रही है स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के आधार पर बुधवार को 512 नए मरीज सामने आए हैं.
इंदौर में लगातार बढ़ रहे हैं मामले
प्रदेश में बढ़ते लगातार संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री द्वारा स्थानीय प्रशासन को सख्ती करने के निर्देश भी दिया जा रहा है. वहीं इंदौर में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि नजर आ रही है बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के आधार पर 512 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं मंगलवार को 319 मरीज पाए गए थे यह आंकड़ा बढ़कर 512 के करीब पहुंच गया है लगातार बढ़ते संक्रमितो की संख्या का यह आंकड़ा प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.
बिना मास्क लगेगा 200 रुपये जुर्माना
शहर में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन द्वारा सख़्ती करने का निर्णय लिया गया है. जिसके आधार पर मास्क नहीं लगाने वाले लोगों को ₹200 का जुर्माना देना होगा वही सार्वजनिक जगहों पर लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य किया गया है. लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की भी अपील की जा रही है वहीं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को मजबूत बनाए रखने के लिए प्रशासन लगातार कदम उठा रहा है. अस्पतालों में भी स्वास्थ्य व्यवस्था को कोरोना संक्रमण को देखते हुए बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. वही लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए अब प्रसासन जल्द ही एतिहातन तौर पर कई कदम उठाने का निर्णय ले सकता है. फिलहाल शहर में नाइट कर्फ्यू जारी है जिसके बावजूद बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कई पाबंदियां भी लगाई जा सकती है.
आम लोग बरत रहे हैं लापरवाही
बहरहाल कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये आम जनता को ही सजग होना पड़ेगा क्योंकि शहर में कोरोना का खोंफ जनता के मन मे दिखाई नही देता नजर आ रहा है बिना मास्क व शहर के बाजारों में भीड़भाड़ को देखकर यही कहा जा सकता है यही देख कोरोना संक्रमण अपना पंख फैला रहा है.
यह भी पढ़ें:
MP News: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में ऑनलाइन परीक्षा मोड को लेकर NSUI ने किया प्रदर्शन
Vaccine For Children: जबलपुर में बच्चों को छोटा भीम ने कहा, आओ बच्चों टीका लगवाओ