MP Corona Update: मध्य प्रदेश के इन 15 जिलों में तेजी से पैर पसार रहा है कोरोना, तीन दिनों में दो मौतें
MP News: मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 471 लोगों के सैंपल की जांच सामने आई है.इसमें 32 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.इससे स्पष्ट है कि अब कोरोना की पॉजिटिविटी की दर 6.7% पर पहुंच गई है.
Corona in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में 15 जिलों तक कोरोना का संक्रमण फैल चुका है.अब चिंता का विषय यह है कि कोरोना से मौत के मामले भी सामने आ रहे हैं.मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर में पिछले तीन दिनों में जो लोगों की मौत का आंकड़ा सरकारी रिकार्ड में दर्ज हो गया है. सबसे अधिक मामले भी भोपाल और इंदौर में ही सामने आ रहे हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना से 10 हजार 779 लोगों की मौत हो चुकी है.
मध्य प्रदेश में अभी कितने एक्टिव केस हैं
मध्य प्रदेश में कोरोना के रोज एक्टिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वर्तमान में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 287 है. चौंकाने वाली बात यह है कि तीन दिनों में कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई है.मध्य प्रदेश में पहली दूसरी और तीसरी लहर में सबसे ज्यादा मरीजों की मौत इंदौर और भोपाल में दर्ज हुई थी.अभी भी मौत का आंकड़ा इन्हीं दो जिलों से शुरू हुआ है.
मध्य प्रदेश में कोरना से अब तक 10 हजार 779 लोगों की मौत हो चुकी है.मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 471 लोगों के सैंपल की जांच सामने आई है.इसमें 32 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.इससे स्पष्ट है कि अब कोरोना की पॉजिटिविटी की दर 6.7% पर पहुंच गई है. मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 24 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंचे हैं.
मध्य प्रदेश के किस जिले में कितने पॉजिटिव मरीज
मध्य प्रदेश के 15 से ज्यादा जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित लोग सामना आ चुके हैं.वर्तमान में भोपाल में 105 मरीज, दतिया में एक मरीज, राजगढ़ में 24, रायसेन में आठ, आगर मालवा में दो, इंदौर में 58, जबलपुर में 23, ग्वालियर में 26, हरदा में दो, रायसेन में आठ, खंडवा में तीन, सीहोर में 15, सागर में 3, सतना में एक, उज्जैन में 6 सक्रिय मरीज मौजूद हैं.इस तरह मध्य प्रदेश में पांच जिले ऐसे हैं, जहां पर 20 से ज्यादा सक्रिय मरीज मौजूद हैं. वहीं भोपाल और इंदौर हॉटस्पॉट की ओर आगे बढ़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें