Madhya Pradesh Corona News: मध्य प्रदेश में बुधवार को कुल 37 नए कोविड -19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. राज्य में एक दिन में केवल 5,885 नमूनों की जांच की गई. इन 37 नए मामलों के अलावा कोरोना से 43 लोग बीमारी से ठीक हुए हैं. मध्य प्रदेश में जहां 17 मई को सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 232 हो गई था, वहीं 18 मई को यह घटकर 226 हो गई.


31 मार्च को 136 एक्टिव केस थे
गौरतलब है कि प्रदेश में जहां 31 मार्च को 136 एक्टिव केस थे, वो अब बढ़कर 226 एक्टिव केस हो गए हैं. इस तरह डेढ़ महीने में राज्य में एक्टिव केस में 66 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है. कुछ दिन पहले 16 मई को, दो महीने के बाद राज्य में सक्रिय रोगियों की संख्या 250 का आंकड़ा पार कर गई थी. लेकिन अब इसमें कमी देखी गई है.


Indore News: कथा के नाम पर ठगी करने वाला कथित कथावाचक गिरफ्तार, 3 हजार महिलाओं से ऐंठे 25 लाख रुपये


52 में से 13 जिलों से नए संक्रमण की सूचना
राज्य के 52 में से 13 जिलों से नए संक्रमण की सूचना मिली है. इन जिलों में भोपाल से 11 नए मामले सामने आए, जबकि इंदौर से छह नए मामले सामने आए, राजगढ़ से चार नए मामले सामने आए, ग्वालियर, होशंगाबाद और जबलपुर जिलों से तीन-तीन नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा, छतरपुर, दतिया, गुना, खरगोन, मुरैना, शिवपुरी और टीकमगढ़ जिलों से एक-एक कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. पॉजिटिवीटी रेट 0.6% बताई गई है.  43 मरीजों के ठीक होने के बाद राज्य में अब तक ठीक होने वालों की संख्या 10,31,063 हो गई है.


Singrauli News: 16 साल के नाबालिग से अफेयर के बाद प्रेगनेंट हुई तलाकशुदा महिला, अब पंचायत ने करा दी दोनों की शादी