उज्जैन संभाग में लगातार कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आ रहे हैं. चौंकाने वाली बात है कि शहर के साथ-साथ देहाती इलाकों में भी मामले देखने को मिल रहे हैं. उज्जैन में एक ही दिन 8 पॉजिटिव मरीजों के मिलने से हड़कंप मच गया. पूरे संभाग में एक ही दिन 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज कहीं भी सामने नहीं आए हैं. उज्जैन शहर में 7 और नागदा में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए. जिला प्रशासन की तरफ से लगातार अलर्ट जारी किया जा रहा है.
अभी ओमिक्रोन की पुष्टि नहीं
कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि एक एक पॉजिटिव मरीज की हिस्ट्री पता की जा रही है. इसके अलावा उसके संपर्क में आए लोगों के सैंपल भी लिए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि उज्जैन जिले में अब तक 33 मरीज सामने आ चुके हैं. इनमें से कुछ ठीक भी हो चुके हैं. राहत देने वाली बात है कि अभी भी एक दो मरीजों को छोड़कर सभी की हालत खतरे से बाहर बनी हुई है. उज्जैन संभाग में अभी तक ओमिक्रोन का पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है. हालांकि जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हुई है.
इंदौर के कारण चिंता बढ़ी
रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने उज्जैन संभाग में दस्तक दी है या नहीं. इंदौर में लगातार कोरोना के मामले सामने आने की वजह से उज्जैन और आसपास के जिलों में भी चिंता बढ़ गई है. उज्जैन के अलावा देवास जिला सीधे इंदौर से जुड़ा हुआ है. यहां प्रतिदिन हजारों लोगों का इंदौर आवागमन होता है. ऐसी स्थिति में और भी पॉजिटिव मरीज सामने आ सकते हैं.
ABP C-Voter Survey: क्या कैश कांड सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा बन गया है? जानें लोगों ने क्या जवाब दिया