एक्सप्लोरर
Corona Vaccination: जबलपुर में 12 से 14 साल के बच्चों का कोरोना वैक्सीनेशन नहीं हुआ शुरू, जानिए कारण
Child Vaccination: साल 2008, 2009 और 15 मार्च 2010 तक जन्में बच्चों को कोरोना की ‘कोर्बेवैक्स’ वैक्सीन लगाई जायेगी. 12 से 14 साल तक के बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए जल्दी ही प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा.
बारह से चौदह साल के बच्चों को दी जाएगी ‘कोर्बेवैक्स’ वैक्सीन
Corona Vaccination: केंद्र शासन के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में आज यानी बुधवार से 60 साल से अधिक की आयु के सभी बुजुर्गों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की प्रिकॉशन डोज (Precaution Dose) लगाने का काम शुरू हो गया है, लेकिन 12 से 14 साल के बच्चों को अभी वैक्सीन नहीं लग रही है. जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस एस दहिया ने बताया कि मध्यप्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निर्देशानुसार 12 से 14 साल के बच्चों के कोविड वैक्सीनेशन पोर्टल में आवश्यक संशोधन के बाद जिले में भी वैक्सीन लगाने का काम प्रारंभ किया जायेगा.
साल 2008, 2009 और 15 मार्च 2010 तक जन्में बच्चों को कोरोना की ‘कोर्बेवैक्स’ वैक्सीन लगाई जायेगी. बारह से चौदह साल तक के बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए जल्दी ही जिला और विकासखंड स्तर पर वैक्सीनेशन टीम के सदस्यों का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा. बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए स्कूल शिक्षा विभाग से भी समन्वय स्थापित किया जायेगा. डॉ. एस एस दहिया के अनुसार नये निर्देशों के मुताबिक प्रिकॉशन डोज के लिए 60 साल से अधिक की आयु के सभी बुजुर्ग पात्र होंगे. इसके लिए उन्हें किसी चिकित्सकीय प्रमाण-पत्र की आवश्यकता नहीं होगी. साठ साल से अधिक की आयु के बुजुर्गों को प्रिकॉशन डोज दूसरी डोज के 9 माह या 39 सप्ताह की अवधि पूर्ण होने पर ही दी जायेगी.
रिकवरी के 3 महीने बाद ले सकेंगे प्रिकॉशन डोज
इसके साथ ही प्रिकॉशन डोज उसी वैक्सीन की दी जायेगी, जो उन्हें पहली और दूसरी डोज में लगाई गई थी. प्रिकॉशन डोज के बुजुर्गों के पंजीयन की ऑनलाइन और ऑनसाइट दोनों सुविधायें उपलब्ध रहेंगी. जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के पॉजिटिव रहे 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति की रिकवरी की तीन माह की अवधि पूरी होने के बाद प्रिकॉशन डोज ले सकेंगे.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion