MP Vaccination Target: मध्य प्रदेश में अभियान के तहत टीकाकरण का आंकड़ा 12 लाख से ज्यादा एक ही दिन में पहुंच जाता है. लेकिन अभियान के बिना आंकड़ा एक लाख भी पार नहीं कर पाता. सरकारी स्तर पर टीकाकरण को सफल बनाने के लिए लगातार अभियान चलाना पड़ेगा. मध्य प्रदेश में बिना अभियान के कुछ जिलों में एक भी व्यक्ति का टीकाकरण नहीं हो पाया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मध्यप्रदेश में अभी तक टीकाकरण अभियान के तहत 12 करोड़ 80 लाख 69 हजार 463 डोज लगाए जा चुके हैं.


मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार ने टीकाकरण के लिए अमृत महोत्सव चलाया था. अमृत महोत्सव अभियान के तहत 1 दिन में 13 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई. अब 24 घंटों में महज 51 हजार 946 लोगों को ही डोज लगाया जा सका है. चौंकाने वाली बात है कि मध्य प्रदेश के कई जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान 10 लोगों का भी टीकाकरण नहीं किया जा सका. हालांकि टीकाकरण की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी है. अभी मध्य प्रदेश में टीकाकरण की वजह से कोरोना के 700 सक्रिय मरीज भी मौजूद नहीं हैं. 


Jabalpur News: विशेष अदालत के आदेश पर शिकंजे में फंसे जबलपुर के RTO, भ्रष्टाचार से जमा करोड़ों की काली कमाई का खुलासा


पिछले 24 घंटे में किस जिले में कितना टीकाकरण


मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में एक, श्योपुर में शून्य, शहडोल में दो, पन्ना में 75, अशोकनगर में चार लोगों को डोज लगाया गया. पिछले 24 घंटों के दौरान आगर में 273, अलीराजपुर में 214, अनूपपुर में 159, बालाघाट में 1815, बड़वानी में 85, बैतूल में 294, भिंड में 3904, भोपाल में 1893, बुरहानपुर में 258, छतरपुर में 233, छिंदवाड़ा में 4717, दमोह में 257, दतिया में 405, देवास में 535, धार में 1157, डिंडौरी में 404, गुना में 327, ग्वालियर में 953, हरदा में 330, होशंगाबाद में 584, इंदौर में 2147, जबलपुर में 821, झाबुआ में 1010, कटनी में 516, खंडवा में 2857, खरगोन में 236, मंडला में 180, मंदसौर में 660, मुरैना में 423, नरसिंहपुर में 264, नीमच में 420, रायसेन में 104, राजगढ़ में 99, रतलाम में 260, रीवा में 11171, सागर में 1003, सतना में 5224, सीहोर में 274, सिवनी में 55, शाजापुर में 249, शिवपुरी में 1023, सीधी में 368, सिंगरौली में 405, उज्जैन में 567, उमरिया में 254, विदिशा में 378 लोगों का टीकाकरण किया गया. 


Ujjain: उज्जैन में abp न्यूज़ की खबर का असर: सब्जी मंडी में अवैध वसूली पर कलेक्टर ने की कार्रवाई