Corona Vaccination in Jabalpur: जबलपुर में 7 दिनों में 15 से 18 साल के 1 लाख 18 हजार बच्चों को लगेगी वैक्सीन, आज सुबह से लगी भीड़
जबलपुर में 18 शासकीय स्कूल और 84 निजी स्कूलों को वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है. इसके साथ ही पांच मोबाइल बैन भी तैनात किए गए हैं. वहीं ग्रामीण क्षेत्र के 156 स्कूलों को वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है. स्कूलों में बच्चों में वैक्सीन को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है.
Corona Vaccination in Jabalpur: 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन देने की शुरुआत आज हो गई. इसे लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. मध्य प्रदेश के जबलपुर में अधिकांश वैक्सीनेशन सेंटर पर 15 से 18 साल के बच्चों की लंबी कतार सुबह से ही देखने को मिली. मोबाइल वैन के माध्यम से भी वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई है. जबलपुर जिले में 1 लाख 18 हजार बच्चों को 7 दिन में कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है.
जबलपुर के शासकीय एमएलबी गर्ल्स स्कूल में वैक्सीन लगाने के पात्र छात्राओं की सुबह से भीड़ लगी थी. 11वीं कक्षा की छात्रा रश्मि अग्रवाल ने बताया कि मम्मी-पापा ने उन्हें वैक्सीन लगवाने को कहा था. वैक्सीन लगवाने के बाद वे ज्यादा सुरक्षित होकर पढ़ाई कर सकेगी. आपको बता दें कि जबलपुर जिले में प्रशासन ने वैक्सीनेशन अभियान के तहत 269 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए हैं.
हर दिन 25 हजार बच्चों को दिया जाएगा वैक्सीन का डोज
शहर में 18 शासकीय स्कूल और 84 निजी स्कूलों को वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है. इसके साथ ही पांच मोबाइल बैन भी तैनात किए गए हैं. वहीं ग्रामीण क्षेत्र के 156 स्कूलों को वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है. स्कूलों में बच्चों में वैक्सीन को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है. वहीं शिक्षक भी वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित कर रहे हैं. जिले में हर रोज 25 हजार बच्चों को वैक्सीन का डोज दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-