MP Corona Update: एमपी ने जीती कोरोना के खिलाफ जंग, राज्य में अब पीड़ितों की संख्या शून्य, लेकिन रहें सतर्क
Madhya Pradesh: एमपी के गृह मंत्री ने इस बात की जानकारी दी. हालांकि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अभी भी कोरोना को लेकर एहतियात बरत रहा है. इसके अलावा प्रिकॉशन डोज को लेकर अपील की जा रही है.
MP Corona Update: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर बड़ी खबर आई है. राज्य में कोरोना का अब एक भी मामले नहीं है. हालांकि, सतर्कता लगातार बरती जा रही है. इसके साथ ही राज्य में अब एक भी कोरोना के मरीज नहीं हैं, यहां पर संक्रमण दर भी शून्य हो गया है. सबसे बड़ी बात यह है कि सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को स्पष्ट रूप से 1 सप्ताह में प्रिकॉशन डोज लगाने के निर्देश जारी किये गए हैं. मध्य प्रदेश के कई जिलों में इस प्रकार की मुहिम चलाई जा रही है. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने बताया कि एमपी में कोरोना वायरस के पीड़ितों की संख्या शून्य पर पहुंच गया है.
राज्य में एक भी मरीज नहीं
राज्य के गृह मंत्री ने कहा कि यह खुशी का विषय है, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और कोरोना वालंटियर की मेहनत सफल हो गई. सरकार आंकड़ा शून्य पर पहुंचने पर भले ही खुशी जाहिर कर रही हो, लेकिन जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अभी भी कोरोना को लेकर एहतियात बरत रहा है. देवास कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को 1 सप्ताह के भीतर कोरोना का प्रिकॉशन डोज लगाने के निर्देश जारी किए हैं.
ये निर्देश बैठक में जारी हुए हैं और इनका पालन भी शुरू हो गया है. देवास में अभी तक 27 लाख से ज्यादा डोज लगाए जा चुके हैं. इसके अलावा रतलाम, मंदसौर, नीमच, आगर, शाजापुर में भी प्रिकॉशन डोज को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार अपील की जा रही है. उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने भी लोगों से अपील की है कि वे कोरोना का प्रिकॉशन डोज जरूर लगवाएं.
कोरोना के वैक्सीनेशन की वजह से मध्य प्रदेश कोरोना के खिलाफ जंग में जीत हासिल कर ली है. अभी भी वैक्सीनेशन को लेकर लगातार मुहिम चलाई जा रही है. एमपी में 13 करोड़ 38 लाख से ज्यादा डोज अभी तक लगाए जा चुके हैं. इसमें स्कूली बच्चे भी शामिल हैं. मध्य प्रदेश में प्रिकॉशन डोज की बात की जाए, तो यह आंकड़ा 1 करोड़ 38 लाख से ज्यादा है.
ये भी पढ़ेंः