MP Coronavirus News: मध्य प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पिछले एक सप्ताह में 8 लोगों की मौत ने स्वास्थ्य विभाग के साथ सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है. चिंता इसलिए भी है कि मौत का मामला भोपाल, जबलपुर और इंदौर में दर्ज किया गया है. इन शहरों की पहचान मध्य प्रदेश के बड़े हॉटस्पॉट के तौर पर रही है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 22 से 30 जुलाई के बीच प्रदेश में कोरोना से 8 लोगों की मौत हुई है. कोरोना के कारण मौत का सिलसिला 22 जुलाई से शुरू हुआ था.
प्रदेश में 22 जुलाई को पहली मौत मंदसौर में मौत दर्ज की गई थी. दूसरी मौत 25 जुलाई को जबलपुर में रिकॉर्ड की गई. वहीं 26 जुलाई को भोपाल से मौत की तीसरी खबर आई और 28 जुलाई को एक बार फिर भोपाल में ही कोरोना पॉजिटिव मरीज ने दम तोड़ दिया. जबलपुर में 29 जुलाई और उसी दिन इंदौर में कोरोना संक्रमण की वजह से दो लोगों की मौत के आंकड़े दर्ज हुए. वहीं 30 जुलाई को इंदौर और जबलपुर में 2 लोगों की मौत सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज हुई .
वहीं अगर 7 दिनों के रिकॉर्ड की बात की जाए तो 8 लोगों ने दम तोड़ दिया है. इससे पहले लंबे अंतराल के बीच मौत की खबरें आ रही थी. जुलाई माह में 12 लोगों की मौत का मामला उजागर हुआ. इनमें से 8 लोगों की मौत महीने के अंतिम सप्ताह में हुई. स्पष्ट है कि कोरोना की रफ्तार के साथ-साथ मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है.
एक माह में 3 गुना बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या
एक माह में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में आए उछाल को देखा जाए तो आंकड़ा ढाई से 3 गुना के करीब पहुंच गया है. मध्य प्रदेश में 1 जुलाई को 592 मरीज सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज थे. लेकिन 29 जुलाई को कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1592 हो गई. वहीं 28 जुलाई को 1580 कोरोना के मरीजों की संख्या दर्ज की गई थी. 26 जुलाई को कोरोना मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा 1602 थी. प्रदेश में 31 जुलाई को कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1522 दर्ज की गई. इस तरह कोरोना मरीजों के आंकड़ों को देखा जाए तो ढाई से अधिक गुना उछाल देखने को मिल रहा है.
जुलाई के पहले सप्ताह में बढ़े थे मौत के आंकड़े
जुलाई में कोरोना के कारण कुल मरने वालों की तादाद 12 रही है. इनमें दो जुलाई को जबलपुर में एक व्यक्ति की मौत हुई थी. पांच जुलाई को भोपाल में कोरोना वायरस के कारण एक मौत का मामला सामने आया था. छह जुलाई को भी भोपाल में ही दूसरी मौत दर्ज की गई. 11 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव मरीज ने इंदौर में दम तोड़ दिया. 11 से 22 जुलाई के बीच एक भी व्यक्ति की मौत सरकारी रिकार्ड में दर्ज नहीं हुई. इसके बाद लगातार पॉजिटिव मरीजों की मौत के आंकड़े बढ़ने लगे.
मास्क लगाने और सतर्कता बरतने की हिदायत
कोविड स्पेशलिस्ट डॉक्टर रोनक एलची के मुताबिक वर्तमान समय में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इसके अलावा मौत का ग्राफ भी ऊपर उठ रहा है. ऐसी स्थिति में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. लोगों को मास्क लगाना चाहिए. इसके अलावा घर में हाथ पैर अच्छी तरह धोकर ही दाखिल होना चाहिए.