Coronavirus Cases In Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना (Corona) पॉजिटिविटी दर 10 फिसदी से ऊपर पहुंच गई है. एमपी के 5 जिले हॉटस्पॉट की ओर बढ़ रहे हैं. इसे लेकर चिंता भी बढ़ती जा रही है. यदि ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले दिनों में मास्क को लेकर कुछ जिलों में सख्ती भी हो सकती है.
मध्य प्रदेश में मरीजों के सैंपल की संख्या फिलहाल नहीं बढ़ी है, लेकिन पॉजिटिविटी दर लगातार बढ़ती जा रही है. एमपी में जिन लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं, उनमें हर दसवां व्यक्ति पॉजिटिव निकल रहा है. एमपी में पिछले 24 घंटे में 564 लोगों के सैंपल लिए गए, इनमें से 57 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. स्पष्ट है कि पॉजिटिविटी की दर 10 फीसदी पर पहुंच गई है.
सीएम के जिले में भी बढ़ रही है मरीजों की संख्या
यह अपने आप में चिंता का विषय है. एमपी के 5 जिले भी हॉटस्पॉट की ओर बढ़ रहे हैं. इनमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, राजगढ़ प्रमुख रूप से शामिल है. इन सभी जिलों में कोरोना पॉजिटिव मरीज 20 से ऊपर है जबकि भोपाल और इंदौर में तो 50 और 100 से ज्यादा सक्रिय मरीज मौजूद है. मध्य प्रदेश के 5 जिलों के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गृह जिला सीहोर छठे नंबर पर है. यहां भी एक्टिव पॉजिटिव मरीजों की संख्या 14 हो गई है. वर्तमान में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सबसे ज्यादा 112 एक्टिव मरीज मौजूद हैं, जबकि इंदौर में 66 पॉजिटिव मरीज हैं. वर्तमान में जबलपुर में 41 और ग्वालियर में 28 तथा राजगढ़ में 29 कोरोना मरीज हैं.
इन जिलों में 10 से कम मरीज
मध्य प्रदेश के सागर, उज्जैन, सतना, रायसेन, खंडवा, होशंगाबाद, हरदा और दतिया ऐसे जिलों में शामिल है, जहां पर 10 से कम कोरोना पॉजिटिव मरीज एक्टिव हैं. शिवराज सरकार के मुताबिक फिलहाल मध्य प्रदेश में कोरोना नियंत्रण में है. दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग ने गाइडलाइन का पालन करने की अपील भी की है.