MP Corona Update: इंदौर समेत मध्य प्रदेश के 46 जिले कोरोना से मुक्त, अभी इन पांच जिलों में हैं एक्टिव मरीज
Madhya Pradesh: इंदौर सहित मध्य प्रदेश के 46 जिले कोरोना से पूरी तरह मुक्त हो गए हैं, जबकि 5 जिलों में 7 पॉजिटिव मरीज अभी भी मौजूद हैं. पिछले 24 घंटे में खंडवा में एक नया पॉजिटिव मरीज सामने आया है.
Coronavirus Cases In Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना वायरस (Covid-19) के मरीजों की संख्या में काफी तेजी से कमी आई है. इंदौर (Indore) सहित 46 जिलों में वर्तमान में एक भी पॉजिटिव मरीज मौजूद नहीं है, जबकि शेष पांच जिलों में भी सात मरीज ही सक्रिय हैं. पिछले 24 घंटे में एक ही नया मरीज सामने आया है.
एमपी में कोरोना वायरस धीर धीरे बेअसर होता जा रहा है. एमपी में सबसे ज्यादा मरीज इंदौर में मौजूद थे, लेकिन वर्तमान स्थिति में वहां एक भी पॉजिटिव मरीज मौजूद नहीं है. यदि पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो खंडवा (Khandwa)में एक नया मरीज सामने आया है. इसके अलावा वर्तमान में भोपाल (Bhopal) में मरीज मौजूद है, जबकि जबलपुर (Jabalpur) में एक और दो मरीज सागर (Sagar)में सक्रिय हैं.
एक मरीज सिंगरौली में मौजूद
इसके अलावा एक मरीज सिंगरौली में मौजूद है. इस तरह मध्य प्रदेश में कुल सात पॉजिटिव मरीज सक्रिय हैं. शेष सभी जिलों में आंकड़ा शून्य है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, आने वाले 10 दिनों में मध्य प्रदेश में एक भी नया पॉजिटिव सामने नहीं आया, तो आंकड़ा शून्य पर पहुंच जाएगा. पिछले 24 घंटे में कोरोना का एक मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर पहुंच गया है.
सरकार के मेडिकल बुलेटिन में सब कुछ गायब
कोविड स्पेशलिस्ट डॉक्टर एचपी सोनाने के मुताबिक इंदौर कई महीनों तक हॉटस्पॉट बना रहा, लेकिन वर्तमान में वहां एक भी मरीज मौजूद नहीं है. यह मध्य प्रदेश के लिए राहत की खबर है.मध्य प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग का मेडिकल बुलेटिन जारी होता था, जिसमें पूर्व में मरीजों के सैंपल की जानकारियां होती थी. इसके अलावा वैक्सीनेशन की जानकारी भी दी जाती थी, लेकिन धीरे-धीरे दस्तावेजों उसकी जानकारियों को सीमित कर दिया गया.
पिछले 24 घंटे में मध्य प्रदेश में एक नया पॉजिटिव मरीज सामने आया है, लेकिन कितने मरीजों की जांच हुई ? यह जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है. कुल मिलाकर पॉजिटिविटी की दर भी पता नहीं चल पा रही है.