Coronavirus Cases: MP में बढ़ रहे कोरोना केसेस पर मंत्री विश्वास सारंग का बयान, कहा- 'टेस्टिंग जारी, चिंता की बात नहीं'
Corona Virus Cases in MP: मौजूदा समय में MP में 29 पॉजिटिव कोविड केस हैं, जिनमें 16 भोपाल, 11 इंदौर और जबलपुर-नर्मदापुरम के एक-एक मामले हैं. सरकार सतर्क है और पूरे जिले में टेस्टिंग की जा रही है.
![Coronavirus Cases: MP में बढ़ रहे कोरोना केसेस पर मंत्री विश्वास सारंग का बयान, कहा- 'टेस्टिंग जारी, चिंता की बात नहीं' Coronavirus Cases in Madhya Pradesh Minister Vishwas Sarang Says Covid Testing is Continued Need Not Worry ANN Coronavirus Cases: MP में बढ़ रहे कोरोना केसेस पर मंत्री विश्वास सारंग का बयान, कहा- 'टेस्टिंग जारी, चिंता की बात नहीं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/05/93921ff3609dd8d82d4394ef5a25af131680691579560584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Coronavirus Cases in MP: मध्य प्रदेश के अंदर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है. साथ ही, कोरोना का असर देखने को मिला है. इसके चलते मध्य प्रदेश सरकार इस समय पूरी सतर्कता बरतने में लगी है. बीते कुछ दिनों में मध्य प्रदेश के अंदर कोरोना कोविड-19 संबंधी मामले निकल कर सामने आने लगे हैं और अगर बीते समय पर नजर डाली जाए तो ये मौसम कोरोना के लिए सबसे उपयुक्त होता है. साथ ही, वायरल फीवर और अन्य सीजनल बीमारियां भी इस समय अपने पैर पसार रही हैं.
इसी संबंध में जब मीडिया ने मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग से चर्चा की, तो उन्होंने बताया कि हमारी सरकार की नजर कोरोना की स्थिति पर है. प्रदेश के सभी जिलों के अंदर टेस्टिंग जारी है, इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है. जो मरीज मिले हैं, वह होम आइसोलेशन में हैं. कोई भी मरीज गंभीर अवस्था का नहीं है.
'पूरी व्यवस्था चाक-चौबंद'
वर्तमान समय में प्रदेश के अंदर 29 पॉजिटिव केस हैं, जिनमें से 16 भोपाल, 11 इंदौर और जबलपुर-नर्मदापुरम के एक-एक केस हैं. मंत्री ने बताया कि सरकार की पूरी नजर सतर्कता पर है और टेस्टिंग को पूरे जिलों में निष्पादित किया जा रहा है. कहीं चिंता की कोई जरूरत नहीं है. हमारी पूरी तैयारी है. पूरी व्यवस्था चाक-चौबंद है. हम टेस्टिंग पर पूरी तरह ध्यान दे रहे हैं. ट्रीटमेंट की व्यवस्था पर भी हमारी नजर है.
नसरुल्लागंज का नाम बदलने पर बोले मंत्री विश्वास सारंग
मध्य प्रदेश के नसरुल्लागंज के नाम बदलने पर मंत्री विश्वास सारंग ने जवाब दिया कि मैं मुख्यमंत्री जी को बधाई देता हूं कि अब नसरुल्लागंज का नाम बदलकर भेरूंदा किया गया है. निश्चित रूप से वह नाम जो हमें कहीं ना कहीं गुलामी की याद दिलाते हैं, उनको परिवर्तित किया जाना चाहिए. यही जनता की मांग है. इसलिए जो निर्णय लिया गया, वह स्वागत योग्य है.
यह भी पढ़ें: Watch: महाकाल से दर से लौटा तो काल भी कुछ न बिगाड़ सका! ट्रेन के नीचे आ गया, लेकिन नहीं आई खरोच
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)