Coronavirus Cases in MP: मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. प्रदेश के 12 जिलों में कोरोना के 126 मरीज मौजूद हैं. ऐसी स्थिति में इंदौर और भोपाल को लेकर चिंता ज्यादा है. अगर ऐसे ही कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होता रहा, तो आने वाले दिनों में प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं.


कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. एमपी में पिछले 24 घंटे में 29 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. ऐसे में अब मध्य प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 126 हो गई है. इतना ही नहीं, संक्रमण एमपी के 12 जिलों में पहुंच गया है. चिंताजनक बात यह है कि पॉजिटिविटी रेट में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. 


इंदौर और भोपाल में सबसे ज्यादा कोविड केस
24 घंटे में सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, 1162 लोगों के सैंपल लिए गए थे. इनमें 29 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जो नए मामले सामने आए हैं, उनमें 16 मरीज भोपाल के निकले हैं, जबकि 11 मरीज इंदौर के हैं. इंदौर और भोपाल अभी भी मध्य प्रदेश में कोरोना के मामलों में नंबर वन पर बने हुए हैं. अगर कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होती है तो आने वाले दिनों में एक बार फिर भोपाल और इंदौर हॉटस्पॉट की ओर कदम बढ़ा सकते हैं. 


पिछले 24 घंटे में वैक्सीनेशन की बात की जाए तो भोपाल में 11 लोगों को ही टीका लगा है, जबकि एक डोज ग्वालियर में लगाई गई है. इसके अलावा, मध्य प्रदेश के सभी जिलों में आंकड़ा शून्य है.


भोपाल में सबसे ज्यादा और इंदौर दूसरे नंबर पर
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में वर्तमान में 64 कोरोना मरीज सक्रिय हैं, जबकि इंदौर में मरीजों की संख्या 39 पहुंच गई है. इसके बाद जबलपुर में 10 पॉजिटिव मरीज अभी तक सामने आ चुके हैं. एमपी के जिन 12 जिलों में मरीज सक्रिय हैं, उनमें बड़वानी में एक, नरसिंहपुर में एक, खरगोन और खंडवा में एक-एक, होशंगाबाद में एक, ग्वालियर में पांच, दतिया में एक, सागर में एक और उज्जैन में एक मरीज शामिल है. 


यह भी पढ़ें: Kubereshwar Dham: साईं बाबा विवाद में पंडित प्रदीप मिश्रा की भी एंट्री, बोले- 'सनातन धर्म में...'